सहरसा: डीआईजी शिवदीप लांडे (Shivdeep Lande Dismissed Sadar SHO ) ने दो पुलिस अधिकारियों को बर्खास्त कर दिया है. शिवदीप लांडे ने मीडिया को बताया कि बार बालाओं के साथ तत्कालीन थानाध्यक्ष जय शंकर प्रसाद का डांस करते वीडियो वायरल हुआ था. उनको निलंबित कर विभागीय कार्रवाई की गई. साक्ष्य संकलित करने के बाद पाया गया कि वायरल वीडियो सही है. जिसके बाद उनको बर्खास्त करने की अनुशंसा की गई थी. सभी साक्ष्यों के आधार पर हमने आदेश निर्गत कर जय शंकर प्रसाद को बर्खास्त ( Jaishankar Prasad Dismissed in Saharsa) कर दिया है.
पढ़ें- शराब.. शबाब और कबाब! 'सात समंदर पार...' बंद कमरे में दारोगा ने की सारी हदें पार
सदर SHO को शिवदीप लांडे ने किया बर्खास्त:कोसी प्रक्षेत्र के डीआईजी शिवदीप लांडे ने बताया कि मामला 21 जनवरी 2022 का है. शराब पीते और बार बालाओं के साथ डांस करते वीडियो वायरल हुआ था. वायरल वीडियो की जांच में पाया गया कि सदर थाना अध्यक्ष जयशंकर प्रसाद बार बालाओं के साथ ठुमके लगा रहे थे और शराब और शबाब के मजे उठा रहे ते. इंटरनेट पर यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा था. इसके कारण पुलिस की काफी किरकिरी भी हुई थी.
तत्कालीन सहायक अवरनिरक्षक पर भी गिरी गाज:वहीं दूसरी घटना दिनांक 25.02.2022 को नौहट्टा थाना के तत्कालीन सहायक अवरनिरक्षक उदयनाथ शर्मा का सामने आया था. गश्ती के दौरान शराब सेवन व अभद्र व्यवहार करते हुए सोशल मीडिया पर इनका वीडियो भी तेजी से वायरल हुआ था. जिसके बाद फौरन एसपी लिपि सिंह ने तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए वीडियो की सत्यता की जांच व विभागीय कार्रवाई के लिए लिखा था. डीआईजी ने उदयनाथ शर्मा को भी बर्खास्त कर दिया है.
"तत्कालीन थानाध्यक्ष जयप्रकाश को बार बालाओं के साथ डांस करते देखा गया था. वायरल वीडियो की जांच के बाद अब उन्हें सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है. इसके लिए आदेश निर्गत कर दिया गया है. 25 फरवरी को भी एक वीडियो आया था जिसमें नौहट्टा थाना के तत्कालीन सहायक अवरनिरक्षक उदयनाथ शर्मा अभद्र भाषा का प्रयोग कर रहे थे और शराब का सेवन कर रहे थे. उनको भी सेवा से बर्खास्त करने का निर्णय लिया गया है." - शिवदीप लांडे, कोसी प्रक्षेत्र के डीआईजी