बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Tejashwi Yadav: 'बिहार और लालू यादव से डरती है BJP.. छत्तीसगढ़, MP, राजस्थान में होगी हार' - RJD Youth Meeting In Saharsa

सहरसा के प्रेक्षागृह में युवा राजद कार्यक्रताओं ने कार्यकर्ता सम्मेलन (RJD Youth Meeting In Saharsa) का आयोजन किया. इस कार्यक्रम में डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने भी शिरकत की. तेजस्वी ने अपने भाषण के दौरान बीजेपी पर जमकर हमला बोला. यहां पढ़ें पूरी खबर...

सहरसा प्रेक्षागृह में युवा राजद कार्यक्रताओं सम्मेलन
सहरसा प्रेक्षागृह में युवा राजद कार्यक्रताओं सम्मेलन

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 9, 2023, 10:14 AM IST

Updated : Oct 9, 2023, 10:44 AM IST

तेजस्वी यादव का बीजेपी पर हमला

सहरसा: बिहार के सहरसा में युवा आरजेडी कार्यकर्ताओं के द्वारा कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी शामिल हुए. वो पहले सर्किट हाउस गए, जहां कार्यक्रताओं से मुलाकात की. उसके बाद उन्होंने दीप प्रज्वलित कर कार्यकर्ता सम्मेलन का उद्घाटन किया. उद्घाटन के बाद जब भाषण का दौर शुरू हुआ तो उन्होंने बीजेपी पर जमकर हमला बोला.

पढ़ें-Caste Census In Bihar: तेजस्वी का बीजेपी को चैलेंज-'गड़बड़ी है तो केंद्र अपने स्तर से करा ले जातीय गणना'

बीजेपी को बताया डिटर्जेंट पाउडर: उन्होंने कहा कि बीजेपी का जब गुणगान करिएगा और उनके साथ चलेंगे तो डिटर्जेंट पाउडर का ऐड भी फैल हो जाएगा. बीजेपी वाशिंग पाउडर किसी को भी क्लीन कर देगा. एजेंसी इसके पीछे कभी उसके पीछे लगी रहती है, पता नहीं कब किसको उठाकर ले जाए. सुप्रीम कोर्ट के फटकार के बाद भी पता नहीं क्या कर रही है. आगे उन्होंने कहा कि लड़ाई वो लोग लड़ेंगे, कठिनाइयां आएंगी, लड़ाई तगड़ी होगा लेकिन अंत में जीत सत्य की ही होती है और सत्य के बल पर ही वो लोग जीतेंगे.

"अभी तो बिहार से बाहर किया है. कर्नाटका और हिमाचल हारे हैं. अभी छतीसगढ़, तेलंगना, मध्य्प्रदेश और राजस्थान हारेंगे. हमलोग एकजुट हुए हैं और हमें लड़ाई लड़ना है. बीजेपी अगर सबसे ज्यादा डरती है तो बिहार से डरती है और बिहार के नेता लालू प्रसाद यादव जी से डरती है."-तेजस्वी यादव, डिप्टी सीएम

बीजेपी पर साजिश रचने का लगाया आरोप:आगे तेजस्वी ने कहा कि साजिश चलती रहेगी घबराना नहीं है. इससे कुछ भी नहीं होना है. आप लोग एक रहेंगे तो कुछ नहीं होगा. साजिश तो चल ही रही है, इतना सबकुछ कर लिया हमारे मां को पिता, भाई, बहन, जिजाओं और उनके संबंधियों को भी नहीं छोड़ा है. उन्होंने कहा कि वो लड़ाई लड़ रहे है और कोई दिक्कत की बात नहीं है.

Last Updated : Oct 9, 2023, 10:44 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details