सहरसा:बिहार के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद (Deputy Chief Minister Tarkishore Prasad) ने बिहार में व्यवसाय और उद्योग को आगे बढ़ाने (Business And Industry In Bihar) की बात कही है. उन्होंने कहा कि बिहार की तरक्की के लिए व्यवसाय व उद्योग जरूरी है. बिहार में व्यवसाय और उद्योग कैसे फले-फूले और आगे बढ़े, जिससे बिहार में स्वरोजगार के अवसर पैदा होंगे. इसके लिए सरकार गंभीर है और लगातार काम कर रही है.
इसे भी पढ़ें:उद्योग मंत्री शाहनवाज का दावा- रोजगार के मामले में सबसे आगे होगा बिहार
तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि व्यवसायियों की सुविधाओं के लिए वैट को सरल बनाने का प्रयास किया जा रहा है. लगातार सुधारवादी कदम उठाए जा रहे हैं. जिससे देश के बड़े व्यवसायी और उद्यमी राज्य के लिए काम करें. व्यवसायी को संपूर्ण रूप से संरक्षण और सुरक्षा दी जाएगी, जो किसी उद्यम को खड़ा करने के लिए आवश्यक होती है. राज्य औद्योगिक निवेश नियुक्त 2016 के तहत निवेशकों को अनुदान भी दिया जाता है, जिससे उद्यमी बिहार में बेहतर ढंग से रोजगार कर सकें.