दरअसल, सहरसा मानसी रेलखंड के बीच इंटरलॉकिंग का काम चल रहा है. जिसकी वजह से पटना के लिए सहरसा से रात में सिर्फ एक ही ट्रेन जनहित एक्सप्रेस खुलती है. ऐसे में परीक्षा देने जा छात्रों की दाताद स्टेशन पर काफी बढ़ गई. वहीं, ट्रेन लेट होने से छात्र उग्र हो गए.
परीक्षा देने जा रहे छात्रों का उपद्रव, सहरसा स्टेशन पर तोड़फोड़ और आगजनी - छात्रों का उपद्रव
सहरसा: आरपीएफ की परीक्षा देने जा रहे परीक्षार्थियों ने सहरसा स्टेशन पर उत्पात मचाया है. छात्रों द्वारा देर रात सहरसा रेलवे स्टेशन पर तोड़फोड़ एवं आगजनी कर रेलवे की लाखों की संपत्ति का नुकसान पहुंचाया गया है.
ट्रेन लेट होने पर उग्र हुए छात्र
इस पूरे मामले पर आरपीएफ इंस्पेक्टर ने बताया कि सोमवार रात जनहित एक्सप्रेस के लेट हो जाने की वजह से परीक्षार्थी उग्र हो. इसके बाद छात्रों ने स्टेशन परिसर में हंगामा करना शुरू कर दिया. देखते ही देखते परीक्षीर्थी उग्र हो गए और स्टेशन परिसर में ही जमकर तोड़फोड़ और आगजनी करने लगे.
लाखों की सरकारी संपत्ति का नुकसान
हालांकि, किसी तरह रेलवे पुलिस द्वारा हालात पर काबू किया गया. बताया जा रहा है कि इस घटना में लाखों की सरकारी संपत्ति का नुकसान हुआ है. परीक्षार्थियों ने स्टेशन परिसर में कुर्सियां, कम्प्यूटर सहित कई सामानों को नुकसान पहुंचाया है.