सहरसाः बिहार के सहरसा जिले में वज्रपातसे एक व्यक्ति की मौत (death due to lightning in saharsa) हो गयी.यह हादसा सिमरी बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के धनुपुरा पंचायत रामपुर डेरा के वार्ड संख्या 5 का मामला है. मृतक की पहचान रामपुर डेरा के सिकन्दर यादव के रूप में की गयी है. बताया जा रहा है कि बारिश में भैंस चराने के दौरान वज्रपात की चपेट में आने से मौके पर ही चरवाहे की मौत हो गई.
पढ़ें-संभल कर रहें! पटना में वज्रपात से 4 की मौत, 2 घायल
आर्थिक मदद की गुहारः पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सहरसा भेज दिया. पोस्टमार्टम के बाद मृतक के शव को पुलिस ने शव को परिजनों को सौंप दिया. वहीं मृतक के परिजनों ने जिला प्रशासन से नियमानुसर आपदा प्रबंधन के तहत आर्थिक मदद देने की मांग की है. हादसे के बाद से मृतक के घर में कोहराम मचा हुआ है.
बिजली गिरने पर क्या करेंःसिर के बाल खड़े हो जाएं या झुनझुनी होने लगे तो फौरन नीचे बैठकर कान बंद कर लें. यह इस बात का संकेत है कि आपके आस-पास बिजली गिरने वाली है. दोनों पैरों को आपस में सटा लें, दोनों हाथों को घुटनों पर रख कर अपने सिर को जमीन की तरफ जितना संभव हो झुका लें. सिर को जमीन से सटने न दें. जमीन पर कभी न लेटें. पेड़ बिजली को आकर्षित करते हैं, इसलिए पेड़ के नीचे खड़े न हों. समूह में न खड़े रहें, अलग-अलग हो जाएं. जहां हैं, वहीं रहें. हो सके तो पैरों के नीचे सूखी चीजें जैसे-लकड़ी, प्लास्टिक, बोरा या सूखे पत्ते रख लें. घर से बाहर हैं तो धातु से बनी वस्तुओं का इस्तेमाल न करें. बाइक, बिजली के पोल या मशीन से दूर रहें. बिजली से चलने वाले उपकरणों से दूर रहें. खिड़कियों, दरवाजे, बरामदे और छत से दूर रहें.
पढ़ें-पटना में दिखा बिजली गिरने का अद्भुत नजारा, सहम गए घरों में लोग, देखें वीडियो
पढ़ें - बिहार में आसमान से गिरी आफत, मोतिहारी में वज्रपात से दो की मौत, नालंदा में घर पर गिरा ठनका