सहरसा:जिले के कनरिया ओपी क्षेत्र से एक युवक लापता हो गया था. पांच दिन बाद उस युवक का शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. मृतक की पहचान दीपक कामत के रूप में की गई है जो महिषी थाना क्षेत्र के नहरवार बघौर गांव (Naharwar Baghaur Village) का रहने वाला था. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल (Sadar Hospital) भेज दिया.
ये भी पढ़ें:फुलवारीशरीफ में पोखर में मिला लापता व्यक्ति का शव, शराब पीने के बहाने निकला था घर से
जानकारी के मुताबिक युवक बीते 10 नवंबर की शाम से अपने से घर से लापता था. परिजन अपने स्तर से खोजबीन में जुटे थे लेकिन कुछ पता नहीं चल सका. जिसके बाद परिजनों ने लिखित आवेदन देकर महिषी पुलिस को मामले से अवगत कराया. आवेदन मलने के बाद महिषी पुलिस लापता युवक की तलाश में जुट गई. इसी बीच कनरिया ओपी क्षेत्र के कोशी नदी से पुलिस ने शव बरामद किया.
शव मिलने के बाद परिजन ने गांव के ही कुछ लोगों पर हत्या करने का आरोप लगाया है. परिजनों का कहना है कि छठ पूजा के संध्या अर्घ्य के बाद दीपक डाली लेकर घर आया. जिसके कुछ ही देर बाद गांव के कुछ लोग उसे बुलाकर अपने साथ ले गए. जहां पहले जमकर शराब पार्टी किया और फिर उसकी गला दबाकर हत्या कर लाश को नदी में फेंक दिया. तकरीबन पांच दिन बाद कनरिया पुलिस ने नदी से शव बरामद किया. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.
ये भी पढ़ें:बेगूसराय: CITU ऑफिस में संदिग्ध हालत में मिला कार्यकर्ता का शव