बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सहरसाः शादी तय होने के बाद से परेशान थी युवती, फंदे से लटकता मिला शव - सहरसा में युवती ने फांसी लगायी

सहरसा में एक युवती का फंदे से लटकता हुआ शव बंद घर के कमरे से बरामद हुआ है. परिजनों ने बताया कि उसे छोड़कर हम लोग अपने गांव गए हुए थे. कुछ दिनों पहले उसकी शादी तय हुई थी. परिजनों ने आशंका जतायी है कि डिप्रेशन में फांसी के फंदे से लटक गई होगी.

सहरसा
सहरसा

By

Published : Oct 15, 2021, 10:49 PM IST

सहरसाः बिहार में सहरसा (Saharsa) सदर थाना क्षेत्र के गंगजला वार्ड नंबर 16 स्थित एक मकान से फंदे से लटकता हुआ 24 वर्षीय युवती का शव पुलिस ने बरामद किया है. लाश मिलने की सूचना से मुहल्ले में सनसनी फैल गयी है. दरअसल मृतका अपने परिवार के साथ वार्ड नं 16 में रह रही थी. दशहरा में नवमी पूजा को पूरा परिवार अपनी बेटी को घर में छोड़कर गांव गए हुए थे. वापस आए तो बेटी की लाश देखी.

ये भी पढ़ें : दहेज में बाइक नहीं मिलने पर नवविवाहिता की हत्या, ससुराल वालों पर लगा गंभीर आरोप

बता दें कि गांव से वापस अपने घर लौटने के बाद परिवार के लोगों ने घर का दरवाजा बंद देखा. कई घंटों तक घर का दरवाजा नहीं खुला तो इसकी जानकारी सदर थाना पुलिस को परिजनों ने दी. जहां सदर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर गेट का दरवाजा खोला तो घर के अंदर फंदे से लटकता हुआ शव देखा.

शव बरामद होते ही इलाके में सनसनी फैल गई. मृतक के परिजन राघवेंद्र कुमार द्वारा बताया गया कि 24 वर्षीय पूजा कुमारी का कुछ दिन पहले ही शादी का रिश्ता तय हुआ था. जिससे वो नाराज चल रही थी. शायद उसी मामले में वे डिप्रेशन में आकर उन्होंने यह कदम उठाया होगा. इधर, पुलिस ने तत्काल लाश का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप अग्रेतर कार्रवाई में जुट गयी है.

ये भी पढ़ें- 3 साल से शादी का झांसा देकर युवती का कर रहा था यौन शोषण, और एक दिन...

ABOUT THE AUTHOR

...view details