सहरसा: बिहार के सहरसा में डूबने से छात्र की मौत हो गई है. मामला सोमवार 11 सितंबर का है जब छात्र बलान नदी में स्नान करने गया था. उसी दौरान 16 वर्षीय छात्र गहरे पानी में जाने की वजह से डूब गया. मौत की खबर सुनते ही परिजनों का में रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. घटना जिले के जलई ओपी क्षेत्र की बताई जा रही है. वहीं पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए देर रात सदर अस्पताल भेज दिया.
पढ़ें-Saharsa News: बाढ़ के पानी में डूबने से किशोरी की मौत, नहाने के दौरान हुआ हादसा
बलान नदी में डूबने से मौत: मृतक छात्र का नाम मोहम्मद अकरम है जिसकी उम्र तकरीबन 16 साल है. जलई ओपी क्षेत्र के मनोवर पंचायत वार्ड नं 5 का रहने वाला बताया जा रहा है. बीते कल स्नान करने के दौरान गहरे पानी में चले जाने से डूबकर उसकी मौत हो गई. देर रात जलई ओपी की पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.