बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सहरसा: दिल्ली अग्निकांड में मरने वाले अफसाद का शव पहुंचा गांव, सबका रो-रोकर बुरा हाल - नरियार

दिल्ली अग्निकांड हादसे के शिकार हुए नौहट्टा पश्चिमी गांव के मो. अफसाद का शव बुधवार को उसके पैतृक गांव लाया गया. शव आते ही पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया.

saharsa
दिल्ली अग्निकांड

By

Published : Dec 11, 2019, 10:18 PM IST

सहरसाः दिल्ली के फिल्मिस्तान फैक्ट्री अग्निकांड हादसे में जान गंवाने वाले मो. अफसाद का शव बुधवार को उसके पैतृक गांव नौहट्टा पश्चिमी लाया गया.पहले से ही गमगीन माहौल के बीच शव आत ही वहां मौजूद तमाम लोगों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया.

सांत्वना देने के लिए पहुंचे लोग
गांव में शव पहुंचने की खबर मिलते ही तमाम लोग अफसाद के घर पहुंच गए. हर किसी की आंखें नम थी. मृतक के परिजन मो. मुस्ताक ने बताया कि रविवार को दिल्ली अग्निकांड में कुल आठ लोगों की मौत हो गई थी. जिसमें मो. अफसाद भी शामिल था.

सहरसा के कुल 8 मजदूरों की मौत
मृतक जिले के नौहट्टा प्रखंड के नौहट्टा पश्चिमी वार्ड नंबर 9 का रहने वाला था. जो दिल्ली के बैग फैक्ट्री में मजदूरी करके अपने पूरे परिवार का भरण पोषण करता था. बता दें कि दिल्ली अग्निकांड में सहरसा सेके कुल 8 मजदूरों की मौत हुई थी. जिसमें नरियार के सात और नौहट्टा के एक शामिल हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details