सहरसा: बिहार के सहरसा में युवक की संदिग्ध अवस्था में मौत (Murder In Saharsa) हो गई, जिले के सौरबाजार थाना ( Saurbazar Police Station) क्षेत्र के ईटहरा गांवमें आम बगान में पेड़ से लटका शव दिखा. शव के बारे में जानकारी मिलते ही लोगों की भीड़ जुटने लगी. परिजनों ने युवक की हत्या का आरोप लगाया है. वहीं, सूचना मिलते ही एसडीपीओ संतोष कुमार भी मौके पर पहुंचे.पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजकर मामले की छानबीन में जुट गई. मामला बैजनाथपुर ओपी क्षेत्र के ईटहरा गांव का है.
यह भी पढ़ें:गाड़ी की छत पर बैठकर यात्रा करना पड़ा महंगा.. गिरकर हुई मौत
युवक की पहचान:बताया कि मृतक की पहचान बैजनाथपुर ओपी क्षेत्र के पिटारा रामपुर गांव निवासी नीतीश कुमार (13 वर्ष) के रूप में हुई है. गांव के ही उत्क्रमित मध्य विद्यालय में वर्ग 8 में पढ़ता है. मृतक अपने दो भाइयों में छोटा था. उसकी मां अनीता देवी ने कहा कि रविवार की देर रात गांव में शादी समारोह में शामिल होकर उनका बेटा वापस आया. घर आने के बाद कब घर से फिर निकल गया, घर में किसी को भी जानकारी नहीं है. वहीं मृतक के पिता पंजाब में रहकर मजदूरी कर परिवार की देख रेख करते हैं. बता दें, मृतक के पिता पंजाब से घर वापस नहीं आये है. सदर एसडीपीओ ने परिजनों के आरोप पर बताया कि पोस्टमार्टम के बाद युवक की हत्या की वजह साफ हो जायेगी. फिलहाल, पुलिस हत्या और आत्महत्या दोनों को ध्यान में रखते हुए मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है.