सहरसा:बिहार में शादी समारोहमें हथियार न लहरे यह हो नहीं सकता. ताजा मामला सहरसा का है, जहां शादी समारोह में हथियार लहराने का वीडियो (Dance with Arms Video Viral in Saharsa) सामने आया है. सहरसा के सलखुआ प्रखंड क्षेत्र के सतवेर गांव में हथियार लहराते और बार बालाओं के साथ ठुमके लगाते युवक का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में कई युवक हथियार लहराते और बार बालाओं के साथ ठुमके लगाते नजर आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें-बेगूसरायः शादी समारोह में स्टेनगन और कट्टा लहराने का वीडियो वायरल
डांसर के संग पिस्टल लहराकर डिस्को: वायरल वीडियो में बार डांसरों के साथ 3 और युवक डांस कर रहे थे. चारों युवकों का बार बालाओं के साथ ठुमके लगाने का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें से एक युवक हाथ में कट्टा लहराता दिख रहा है और कमर में कट्टा खोसते हुए भी नजर आ रहा है. स्थानीय पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है. हालांकि,ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.