सहरसा: बिहार के सहरसा में सीएसपी संचालक हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा (CSP operator murder case in Saharsa) किया है. पुलिस ने सीएसपी संचालक रमेश चौधरी की हत्या में शामिल 4 अभियुक्तों को मधेपुरा से गिरफ्तार (Four criminals arrested in Saharsa) किया है. गिरफ्तार इन अभियुक्तों के पास से दो देसी कट्टा, एक मैगजीन, 2 जिंदा कारतूस और 3 मोबाइल को बरामद किया है. जिसमें 2 मोबाइल घटना में प्रयुक्त की गयी थी, जबकि एक चोरी की है.
ये भी पढ़ें- छपरा में JDU प्रदेश उपाध्यक्ष के पोते की गोली मारकर हत्या, बहन से चेन छिनतई पर किया था विरोध
इस पूरे मामले में पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह ने बताया कि सीएसपी संचालक की 14 मार्च को गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. घटना के फौरन बाद इसमें एसआईटी का गठन किया गया था. हमें एक अपराधी गैंग की सूचना मिली थी. जिसके बाद 3 जगह रेड हुई तो मधेपुरा से 4 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार अपराधियों का नाम गौरीशंकर, आशीष कुमार, नीतीश कुमार और सिंटू कुमार यादव है. आरोपियों ने अपना अपराध कबूला है. उनके पास से मृतक का फोन, दो देसी कट्टा, एक मैगजीन, 2 जिंदा कारतूस समेत अन्य सामान बरामद हुआ है. लूट के उद्देश्य से हत्या किये जाने का मामला प्रतीत होता है.