सहरसाः जिले के नौहट्टा थाना क्षेत्र के बलवा मोड़ में अपराधियों ने लूटपाट के दौरान सीएसपी संचालक को 6 गोली मार दी. मौके पर ही सीएसपी संचालक की मौत (CSP Operator Murder In Saharsa) हो गयी. इस दौरान अपराधी सीएसपी संचालक के पास बैग में मौजूद तकरीबन 5 से 10 लाख और लेपटॉप लेकर फरार (Loot In Saharsha) हो गए. 4 से 5 की संख्या में बाइक सवार हथियारबंद अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है.
ये भी पढ़ें-गोपालगंज में सीएसपी संचालक की हत्या के विरोध में सड़क जाम, SP ने कहा- SIT करेगी जांच
मृत सीएसपी संचालक की पहचान नवहट्टा निवासी रमेश कुमार चौधरी के रूप में की गयी है. रमेश चौधरी अपने घर नवहट्टा से शाहपुर स्थित सीएससी केंद्र के लिए निकले थे. इसी बीच नौहट्टा थाना क्षेत्र के बलवा मोड़ के पास पहले से घात लगाकर बैठे चार से पांच की संख्या में अज्ञात हथियारबंद अपराधियों ने सीएसपी संचालक रमेश चौधरी को रोककर उनके साथ लूटपाट करने लगे. लूटपाट का विरोध करने अपराधियों ने रमेश चौधरी को गोली मार दी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.