बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सहरसा में CSP संचालक को पीट कर बदमाशों ने लूटा, पुलिस बोली- नहीं हुई लूट

सहरसा में सीएसपी संचालक के साथ मारपीट (CSP Operator Assaulted In Saharsa) हुई है. ग्राहक सेवा केंद्र संचालक के साथ मारपीट कर बदमाशों ने चार-पांच लाख रुपए लूट लिया. जिससे नाराज लोगों ने सराही रोड आधे घंटे तक जाम कर दिया.

CSP संचालक के साथ मारपीट
CSP संचालक के साथ मारपीट

By

Published : Sep 21, 2022, 10:04 PM IST

सहरसा:बिहार के सहरसा में ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक के साथ मारपीट (Crime In Saharsa) की घटना हुई है. बुधवार की दोपहर सदर थाना के सराही वार्ड नम्बर-9 स्थित एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र में मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया. जिसके दौरान 4 से 5 लाख रुपए लूट लेने का आरोप लगाया गया है. पीड़ित सीएसपी संचालक मुकेश कुमार साह ने बताया कि पड़ोस के पासवान टोला निवासी 4-5 युवक सीएसपी केंद्र पर पैसा निकालने के बहाने से पहुंचे, लेकिन वे लोग पैसा नहीं निकाल कर बल्कि उनके साथ मारपीट और जबरदस्ती लूटपाट करने लगे.

ये भी पढ़ें-पूर्णिया में CSP संचालक का पैसा लूटकर भाग रहे दो बदमाशों को पुलिस ने दबोचा

'लूटपाट काविरोध करने पर मारपीट की गई. इस दौरान भांजा अंकित बचाव के लिए पहुंचा तो अपराधियों ने हथियार से उसके सिर पर मार कर घायल कर दिया. मारपीट कर 4-5 लाख रुपए लूट लिए.'- मुकेश साह, पीड़ित CSP संचालक

सहरसा में CSP संचालक के साथ मारपीट :घटना कीसूचना पर आसपास के लोग जुट गए. जिसके बाद टायर जलाकर सराही रिफ्यूजी कॉलोनी सड़क को लगभग आधे घंटे तक जाम कर दिया गया. जिसकी सूचना पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. सदर थानाध्यक्ष सुधाकर कुमार ने बताया कि सुबह में पड़ोस के युवकों के बीच कहासुनी हुई थी. मामला शांत हो गया था. फिर दोपहर में युवकों के दोबारा मारपीट की घटना को अंजाम दिए जाने की जानकारी मिलते ही पुलिस को भेजा गया था. लूट की वारदात नहीं हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details