सहरसा :बिहार के सहरसामें लूट (Robbery in saharsa) और छिनतई की घटनाएं बढ़ती जा रही है. शुक्रवार को सुलिंदाबाद के पास बाइक सवार तीन अपराधियों ने एक व्यापारी से एक लाख की रुपये छीन लिया. पीड़ित ने तीनों युवकों को पहचान लेने की बात कहीं तो अपराधियों ने गोली चला दी. घटना के बाद पीड़ित नामजदों के खिलाफ आवेदन लेकर सदर थाना पहुंच न्याय की गुहार लगाई है.
ये भी पढ़ें : सहरसा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, लूट के सामान के साथ 4 आरोपी गिरफ्तार
पीड़ित ने सदर थाना में दर्ज कराया मामला :सदर थाना क्षेत्र के सुलिंदाबाद पड़मिनीया दिवारी चौराहा हनुमान मंदिर के पास बाइक सवार अपराधियों ने हथियार के बल पर सुलिंदाबाद निवासी मो जाकिर पिता मो सलीम से एक लाख रुपये छीन लिया. घटना के बाद पीड़ित नामजदों के खिलाफ आवेदन लेकर सदर थाना पहुंच न्याय की गुहार लगाई है. पीड़ित ने बताया कि इस घटना को वहां मौजूद सैकड़ों लोगों ने देखा है. घटनास्थल से पैंथर के जवान द्वारा खोखा भी बरामद किया गया है.
पैसे लेकर घर लौट रहा था व्यापारी :घटना को लेकर जानकारी देते हुए पीड़ित मोहम्मद जाकिर ने बताया कि वह दिवारी से पैसे लेकर सुलिंदाबाद स्थित अपने घर लौट रहा था. इसी दौरान दिवारी चौराहा हनुमान मंदिर के पास चांदनी चौक केंद्रीय विद्यालय के पीछे रहने वाले साजन शूटर, विनोद चौधरी व राजा ने हथियार दिखा उन्हें रोक लिया. उनके बाइक रोकते ही हथियारबंद अपराधियों ने उनके पास से एक लाख रुपये छीन लिया. इस दौरान पीड़ित ने तीनों युवकों को पहचान लेने की बात कहीं. युवक की पहचान लेने की बात कहते ही अपराधियों ने गोली चला दी. लेकिन तब तक वह मौके से भागने में सफल रहा.
"लूट और छिनतई की कोई सूचना नहीं. थाने में किसी पीड़ित द्वारा आवेदन भी नहीं दिया गया है. यदि इस तरह की कोई घटना हुई है तो पुलिस जांच करेगी."-सुधाकर कुमार, सदर थानाध्यक्ष
"दिवारी से पैसे लेकर सुलिंदाबाद घर लौट रहा था. इसी दौरान दिवारी चौराहा हनुमान मंदिर के पास चांदनी चौक केंद्रीय विद्यालय के पीछे रहने वाले साजन शूटर, विनोद चौधरी व राजा ने हथियार दिखा उन्हें रोक लिया. अपराधियों ने एक लाख रुपये छीन लिया और अपराधियों ने गोली चला दी."- मोहम्मद जाकिर पीड़ित व्यापारी
ये भी पढ़ें : पटना में सैप जवान से लूटपाट, बाइक सवार बदमाशों ने छीना 70 हजार रुपये कैश, वारदात CCTV में कैद