बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Saharsa News: ससुराल से घर लौट रहे युवक को अपराधियों ने मारी गोली, शरीर में फंसी है दो बुलेट - सहरसा में फायरिंग

सहरसा में अपराधियों ने एक युवक के गले और छाती में गोली मारी है. फिलहाल युवक को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना को तब अंजाम दिया गया जब युवक ससुराल से वापस अपने घर लौट रहा था.

criminals shot youth in Saharsa
criminals shot youth in Saharsa

By

Published : Mar 15, 2023, 5:25 PM IST

सहरसा:जिले के बसनही थाना अंतर्गत बलैठा गांव के समीप ससुराल से वापस लौट रहे युवक को दिनदहाड़े गोली मारकर जख्मी कर दिये जाने से पूरे क्षेत्र मे सनसनी फैल गई है. जख्मी युवक का इलाज गांधी पथ स्थित निजी अस्पताल में चल रहा है. जख्मी युवक की पहचान बरैठा गांव निवासी अजय यादव के रूप में हुई है.

पढ़ें- पटना में प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या, फायरिंग में भाई और पिता बुरी तरह घायल

अपराधियों ने युवक को मारी गोली:पीड़ित के परिजनों ने बताया कि अजय यादव अपने ससुराल विशनपुर से अपने गांव बरैठा दिन के दस बजे लौट रहा था. उसी क्रम में अज्ञात अपराधियों ने उन्हें दो गोली मार दी और मौके से फरार हो गए. परिजनों ने बताया इस बात की सूचना अतलखा के ग्रामीणों ने फोन कर उन्हें दी थी. सूचना पर हम सभी आनन फानन में यहां पहुंचें. फिलहाल अजय यादव का इलाज चल रहा है.

दो गोली शरीर में फंसी:वहीं डॉ शैलेन्द्र कुमार ने बताया कि उक्त युवक को दो गोली मारी गई है. एक गोली गर्दन और एक गोली छाती पर लगी है. वहीं दोनों गोली शरीर के अंदर फंस गई है, जिसे आपरेशन कर निकालने का प्रयास किया जा रहा है. जख्मी के परिजनों ने थाने में आवेदन देकर घटना में संलिप्त लोगों को अविलंब गिरफ्तार करने की मांग की है.

"दो गोली लगने से शरीर से अधिक खून निकल जाने के कारण उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. फिलहाल बॉडी में फंसी गोली को निकालने के लिए ऑपरेशन किया जाना है. युवक की हालत चिंताजनक बनी हुई है."-शैलेन्द्र कुमार, चिकित्सक

"युवक की किसी से कोई पुरानी दुश्मनी नहीं थी. फिर भी दिनदहाड़े गोली मारकर घायल करने की आपराधिक घटना बिहार मे बढ़ते अपराध का द्योतक है. हमें फोन पर किसी ने बताया था कि अजय को गोली मारी गई है. घटना में किसका हाथ है, हमें कोई जानकारी नहीं है."-परिजन

ABOUT THE AUTHOR

...view details