बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सहरसाः अपराधियों ने युवा आरजेडी कार्यकर्ता को मारी गोली - saharad yadav

घायल युवक नीरज कुमार का आरोप है कि उसे आरजेडी का प्रचार करने के कारण अपराधियों ने गोली मार दी. आरजेडी का प्रचार नहीं करने के लिए उसे धमकी मिली थी.

सदर अस्पताल में चल रहा इलाज

By

Published : Apr 16, 2019, 9:14 AM IST

सहरसाः आरजेडी के लिए प्रचार कर रहे एक युवा कार्यकर्ता को अज्ञात अपराधियों ने गोली मार दी. इस दौरान अपराधियों ने उसे आरजेडी के लिए चुनाव प्रचार नहीं करने की भी धमकी दी. युवक ने एनडीए प्रत्याशी पर इसका आरोप लगाया है.

घायल युवक नीरज कुमार का आरोप है कि उसे आरजेडी का प्रचार करने के कारण अपराधियों ने गोली मार दी. नीरज के मुताबिक एनडीए के प्रत्याशी दिनेश चंद्र के भाई रमेश यादव आरजेडी का प्रचार नहीं करने के लिए धमकी दी थी. इसके बाद बाइक पर सवार दो लोगों ने मेरे पैर में गोली मार दी.

एनडीए प्रत्याशी पर आरोप

डॉक्टर कर रहे गोली लगने से इनकार
घटना की जानकारी मिलने पर सदर अस्पताल पहुंचे शान्तनु ने बताया कि हमें फोन आया कि कार्यकर्ता को गोली लग गयी है. इस घटना के पीछे जो भी होगा उसपर कार्रवाई होगी.

वहीं, जख्मी युवक का इलाज कर रहे डॉक्टर ने बताया कि एक्सरे रिपोर्ट में गोली लगने की पुष्टि नहीं हुई. वे साधारण जख्म बता रहे हैं. फिलहाल पुलिस जांच के बाद ही पूरा मामला सामने आएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details