बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Saharsa Crime News: सिगरेट पीने के लिए नहीं दिए 20 रुपये तो युवक को मारी गोली, स्थिति गंभीर - सहरसा में गोलीबारी

सहरसा में सिगरेट पीने के लिए 20 रुपये नहीं देने पर एक युवक को गोली मारने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. सदर थाना क्षेत्र के भर्रही चौक के पास अपराधियों ने युवक को गोली मार दी. स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया है. सूचना मिलने के बाद पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है.

सहरसा में युवक को गोली मारी
सहरसा में युवक को गोली मारी

By

Published : May 22, 2023, 7:34 AM IST

सहरसा: बिहार के सहरसा में गोलीबारी(Firing In Saharsa) की घटना को अंजाम दिया गया है. सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत बाइक सवार तीन अपराधियों ने सिगरेट पीने के लिए एक युवक से 20 रुपये मांगे. जब युवक ने पैसे देने से मना कर दिया तो उस पर गोली चला दी. गोली की आवाज सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे, तब देखा कि बाइक सवार तीन अपराधी हथियार लहराते हुए फरार हो गये. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने तीनों अपराधियों की छानबीन में जुट गई है.

ये भी पढ़ें-Saharsa Loot: लूट का किया विरोध तो अपराधियों ने मारी गोली, जख्मी हालत में थाना पहुंचकर दर्ज कराया बयान

20 रुपये नहीं देने पर मारी गोली: गोलीबारी के बाद जख्मी युवक ने पूछताछ में बताया कि एक बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने सिगरेट पीने के लिए बीस रूपया मांगे. जब हमने रूपये देने से मना किया तब उन अपराधियों ने गोली चला दी. गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे. उसी समय सभी अपराधी हथियार लहराते हुए मौके से फरार हो गये.

इलाज के लिए निजी अस्पताल में कराया भर्ती: स्थानीय लोगों और घटना की जानकारी मिलने के बाद युवक के परिजनों ने घायल युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. लेकिन अस्पताल की लचर व्यवस्था को देखते हुए उसे इलाज के लिए निजी क्लिनिक में भर्ती कराया. जहां उसका इलाज जारी है. घायल युवक की पहचान सिरादेपट्टी वार्ड छह निवासी स्व० जगदीश यादव का पुत्र सुजीत कुमार यादव के रूप में हुई है.

"युवक तबीयत खराब रहने की वजह से दवा लेने गया था. वहां से लौटने समय चाय के दुकान पहले से मौजूद तीन बाइक सवार लोगों ने रोककर सिगरेट मांगा. जब मना किया तब 20 रुपये मांगे. जब मेरे दोस्त ने पैसे देने से मना किया. तब उनलोगों ने गोली चला दी".-मनीष कुमार, घायल युवक का दोस्त

ABOUT THE AUTHOR

...view details