बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सहरसा में लूट के दौरान बदमाशों ने की गोलीबारी, 3 साल की बच्ची की मौत

सौरबाजार थाना (Saur bajar police station) क्षेत्र में लूटपाट के दौरान गोलीबारी हुई है. घर में घुसे बदमाशों की फायरिंग में एक मासूम की मौत हो गई. पढ़ें पूरी खबर...

तीन वर्ष के मासूम को मारी गोली
तीन वर्ष के मासूम को मारी गोली

By

Published : Jun 30, 2022, 2:21 PM IST

सहरसा: बिहार में अपराधियों का खौफ कम नहीं (Crime In Saharsa) हो रहा है. बेखौफ बदमाशों में पुलिस का जरा भी डर नहीं दिख रहा है. इसी क्रम में सहरसा में अपराधियों ने तीन वर्ष की मासूम को गोली मार दी. घटना के बाद परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. वहीं सूचना मिलने के बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है.

पढ़ें-VIDEO: ज्वेलरी शॉप में लूट के दौरान गोली मारकर हत्या, CCTV में दहला देने वाली वारदात

लूटपाट के दौरान गोलीबारी:बता दें, जिले के सौरबाजार थाना क्षेत्र के मुसहरनिया चंदौर गांव के वार्ड नंबर 6 मूसहरनियां टोले में रात करीब बारह बजे अज्ञात अपराधियों ने एक घर में घुसकर लूटपाट की है. इसी दौरान अपराधियों ने एक मासूम बच्ची सारिका कुमारी (3 वर्ष) को गोली मार दी. जिसके बाद मासूम को आनन-फानन में सौर बाजार सीएचसी लाया गया, जहां बच्ची की गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार कर डॉक्टर ने सहरसा रेफर कर दिया. जहां इलाज के दौरान बच्ची की मौत हो गई.

पढ़ें-पटना में पूर्व सैनिक से 10 लाख की लूट, बैंक से पैसा निकालकर जा रहे थे घर

पुलिस छानबीन में जुटी: वहीं, घटना की खबर मिलते ही सौर बाजार थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है. मिली जानकारी के मुताबिक मृतक बच्ची के पिता घर पर ही रहकर बालू और छड़ की दुकान चलाते हैं. वहीं ग्रामीणों ने कहा कि लूटपाट की नीयत से आये अपराधी शायद मृतक के पिता राजेंद्र यादव को ही मारना चाहते थे. अपराधियों ने गोली उसके ऊपर ही चलाई होगी, जो उसे न लगकर मासूम को लग गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details