बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के ममेरे भाई समेत 2 लोगों को अपराधियों ने मारी गोली - सुशांत सिंह राजपूत के ममेरे भाई

सहरसा में एक बार अपराधियों ने खूनी खेल खेला है. बैजनाथपुर में अपराधियों ने दिवगंत फिल्म एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के ममेरे भाई समेत दो लोगों को गोली मार दी है. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डॉक्टरों ने बताया कि एक घायल की स्थिति गंभीर बनी हुई है.

मारी गई गोली
मारी गई गोली

By

Published : Jan 30, 2021, 3:16 PM IST

Updated : Jan 30, 2021, 5:10 PM IST

सहरसा: जिले में मधेपुरा यामाहा शो रूम के मालिक राजकुमार सिंह सहित दो लोगों को अपराधियों ने गोली मार दी. घायलों का इलाज निजी नर्सिंग होम में चल रहा है. जानकारी के मुताबिक दो घायलों में एक दिवंगत फिल्म एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के ममेरे भाई बताए जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि सहरसा से शो रूम खोलने मधेपुरा जाने के दौरान बाइक सवार अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया है.

दो लोगों को मारी गई गोली
घटना शनिवार की सुबह 10 बजे के आस-पास की है. जब यामाहा शो रूम मालिक राजकुमार सिंह उर्फ बबलू अपने एक ऑपरेटर के साथ बाइक से मधेपुरा जा रहे थे. उसी दौरान बैजनाथपुर शिविर क्षेत्र के तीरी सबैला के पास बाइक सवार अपराधियों ने दोनों को गोली मार दी और मौके से फरार हो गए. स्थानीय लोगों की मदद से सहरसा के निजी नर्सिंग होम भर्ती करवाया गया. जहां एक की स्थिति गंभीर बनी हुई है. चिकित्सक डॉ. रंजेश सिंह की माने तो राजकुमार सिंह के पैर में गोली लगी थी जो निकल चुकी है. दूसरा ऑपरेटर के पेट मे गोली फंसी हुई है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'बैजनाथपुर शिविर क्षेत्र इलाके में दो लोगों को गोली मारी गई है. घायल दोनों अस्पताल में भर्ती हैं. जांच की जा रही है'. - संतोष कुमार, सदर अनुमंडल पुलिस अधिकारी

गोलीबारी

ये भी पढ़ें-पटना: लूट की योजना बनाते हुए पकड़े गए 3 लुटेरे

घायलों का चल रहा इलाज
वहीं, घायल यामाहा शोरूम के मालिक के भाई अनुज सिंह चुन्नू की माने तो उनका भाई मधेपुरा स्थित यामाहा शो रूम खोलने सबेरे अपने ऑपरेटर के साथ निकले. जिसे बैजनाथपुर शिविर क्षेत्र में गोली मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया गया. जबकि घटना की सूचना के बाद निजी नर्सिंग होम पहुंचे.

Last Updated : Jan 30, 2021, 5:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details