बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Firing in Saharsa: सहरसा में बदमाशों ने जमीन ब्रोकर को मारी गोली, जख्मी की हालत नाजुक - सहरसा में जमीन ब्रोकर पर गोलीबारी

बिहार के सहरसा में जमीन कारोबारी पर फायरिंग (Firing on Land Businessman in Saharsa) की घटना सामने आई है. जाने माने ब्रोकर को अपराधियों ने सर में गोली मारी है. जख्मी कारोबारी की स्थिति नाजुक बताई जा रही है. आगे पढ़ें पूरी खबर... रिफूजीकॉलोनी चौक की घटना।

सहरसा में जमीन कारोबारी पर फायरिंग
सहरसा में जमीन कारोबारी पर फायरिंग

By

Published : Jan 24, 2023, 1:34 PM IST

सहरसा:बिहार के सहरसा में जमीन ब्रोकर पर गोलीबारी (Firing on land broker in Saharsa) की गई है. जिसमें चर्चित जमीन ब्रोकर सनोज यादव को अपराधियों ने सर में दो गोली मारी है. फिलहाल वो गंभीर रूप से जख्मी बताया जा रहा है. घटना सदर थाना के रिफ्यूजी कॉलोनी चौक स्तिथ काली मंदिर के पास की है. ब्रोकर को स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए गांधीपथ स्तिथ प्राइवेट नर्सिंग होम लाया गया है जहां जख्मी की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है.

पढ़ें-सहरसा: तीन दिनों के अंदर मिथिलेश यादव पर दूसरी बार ताबड़तोड़ फायरिंग, बाल-बाल बचे


ब्रोकर के समर्थकों में आक्रोश:गोली लगने से जख्मी ब्रोकर के समर्थकों में इसे लेकर काफी गुस्सा है. वह कई जगह सड़क जाम करके उग्र प्रदर्शन कर रहे हैं. घटना को देखते हुए पुलिस ने नर्सिंग होम में पहुंचकर जख्मी के हालात की जानकारी ली है और वहां से फॉरन घटनास्थल के लिए रवाना हो गई. हालांकि इस घटना को लेकर कोई भी मिडिया के सामने कुछ भी बोलने से परहेज करता दिखई दे रहा है. घटना किन कारणों से हुई अभी इसको लेकर कुछ भी सामने नहीं आया है.

मौके से फरार अपराधी:बता दें कि दिनदहाड़े जमीन ब्रोकर सनोज यादव पर गोलीबारी करने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए हैं. ब्रोकर पर किस वजह से हमला किया गया है अभी यह बात सामने नहीं आ पाई है. पुलिस मामले को लेकर अलर्ट हो गए है और अपराधियों की थानबीन में जुट गई है. अब पुलिस के कुछ भी खुलासा करने के बाद गोलाबीरी की असली वजह सामने आ पाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details