बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सहरसा: पान दुकानदार की बीच बाजार गोली मारकर हत्या - Pan shopkeeper shot dead in saharsa

धर्मवीर भगत अन्य दिनों की तरह अपनी पान दुकान पर बैठा था. इसी दौरान एक बाइक पर सवार दो हथियार बन्द अपराधी वहां पहुंचे और ताबड़तोड़ फायरिंग करनी शुरू कर दी. गोली धर्मवीर भगत के सिर में लगी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

पान दुकानदार की गोली मारकर की हत्या

By

Published : Nov 22, 2019, 1:16 PM IST

सहरसा:जिले के सिमरी बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के पहाड़पुर बाजार में बेखौफ अपराधियों ने एक पान दुकानदार की गोली मारकर हत्या कर दी. बीच बाजार में हुई हत्या की इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई.

सिर में लगी गोली
मृतक की पहचान धर्मवीर भगत के रूप में की गई है. जो पहाड़पुर बाजार में पान की दुकान चलाता था. घटना के बारे में मृतक के परिजन संतोष भगत ने बताया कि गुरुवार की रात पहाड़पुर बाजार निवासी धर्मवीर भगत अन्य दिनों की तरह अपनी पान दुकान पर बैठा था. इसी दौरान एक बाइक पर सवार दो हथियार बन्द अपराधी वहां पहुंचे और ताबड़तोड़ फायरिंग करनी शुरू कर दी. गोली धर्मवीर भगत के सिर में लगी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

परिजन का बयान

ये भी पढ़ें: बिहार विधानमंडल का शीतकालीन सत्र आज से शुरू, सरकार को घेरने की तैयारी में विपक्ष

जांच में जुटी पुलिस
घटना के बाद सभी अपराधी हवाई फायरिंग करते हुए मौके से फरार हो गए. वहीं, सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक ने कहा कि आज शाम तक घटना का उद्भेदन कर लिया जाएगा. वैसे दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details