बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सहरसा: अज्ञात हथियारबंद अपराधियों ने युवक को मारी गोली, हालत नाजुक - Criminals Shot a Youth in Saharsa

सहरसा में एक युवक को अपराधियों ने गोली मारी (Criminals Shot a Youth in Saharsa) दी. युवक की स्थिति गंभीर बताई जा रही है. परिजनों ने जख्मी युवक को इलाज के लिए निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया है जहां युवक का इलाज चल रहा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

युवक को अपराधियों ने मारी गोली
युवक को अपराधियों ने मारी गोली

By

Published : Feb 26, 2022, 7:09 PM IST

सहरसा: बिहार के सहरसा में (Crime in Saharsa) अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. ताजा घटना में बदमाशों ने एक युवक को गोली मारकर घायल कर दिया. सदर थाना क्षेत्र के विद्यापति नगर मुहल्ले में बेखौफ बाइक सवार अपराधियों ने एक युवक को गोली मारकर घायल कर दिया. गोली युवक के कमर में लगी है. घटना के पीछे आपसी रंजिश की आशंका जताई जा रही है. परिजनों ने जख्मी युवक को इलाज के लिए निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया है जहां युवक का इलाज चल रहा है.

ये भी पढ़ें-दरभंगा बर्निंग केस: सड़क जाम कर रहे मिथिला निर्माण सेना के अध्यक्ष समेत चार गिरफ्तार

मिली जानकारी के अनुसार,घायल युवक का नाम संदीप कुमार है जो विद्यापति नगर वार्ड-19 का रहने वाला बताया जा रहा है. घटना की सूचना सदर थाने की पुलिस को दी गई. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है. बता दें कि बिहार में बढ़ते अपराध को देखते हुए कोसी रेंज के डीआईजी शिवदीप लांडे के द्वारा टॉप 10 अपराधी की सूची जारी की गई थी. इस में एक अपराधी की गिरफ्तारी हुई है. जिसकी पहचना इंदल यादव के रूप में हुई है. इस अपराधी को पुलिस ने मधेपुर जिले से गिरफ्तार किया है. इंदल यादव पर हत्या का आरोप है और टॉप 10 के अपराधी लिस्ट में पहले स्थान पर उसका नाम शामिल है.

ये भी पढ़ें-सहरसा में देसी शराब बनाने वाले उपकरण के साथ तस्कर गिरफ्तार

ये भी पढ़ें-शराब.. शबाब और कबाब! 'सात समंदर पार...' बंद कमरे में दारोगा ने की सारी हदें पार

नोट: इस तरह की किसी भी शिकायत के लिए आप इस नंबर्स पर संपर्क कर सकते हैं.- POLICE CONTROL ROOM 100 / 0612-2201977-78

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details