सहरसा: बिहार के सहरसा में (Crime in Saharsa) अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. ताजा घटना में बदमाशों ने एक युवक को गोली मारकर घायल कर दिया. सदर थाना क्षेत्र के विद्यापति नगर मुहल्ले में बेखौफ बाइक सवार अपराधियों ने एक युवक को गोली मारकर घायल कर दिया. गोली युवक के कमर में लगी है. घटना के पीछे आपसी रंजिश की आशंका जताई जा रही है. परिजनों ने जख्मी युवक को इलाज के लिए निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया है जहां युवक का इलाज चल रहा है.
ये भी पढ़ें-दरभंगा बर्निंग केस: सड़क जाम कर रहे मिथिला निर्माण सेना के अध्यक्ष समेत चार गिरफ्तार
मिली जानकारी के अनुसार,घायल युवक का नाम संदीप कुमार है जो विद्यापति नगर वार्ड-19 का रहने वाला बताया जा रहा है. घटना की सूचना सदर थाने की पुलिस को दी गई. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है. बता दें कि बिहार में बढ़ते अपराध को देखते हुए कोसी रेंज के डीआईजी शिवदीप लांडे के द्वारा टॉप 10 अपराधी की सूची जारी की गई थी. इस में एक अपराधी की गिरफ्तारी हुई है. जिसकी पहचना इंदल यादव के रूप में हुई है. इस अपराधी को पुलिस ने मधेपुर जिले से गिरफ्तार किया है. इंदल यादव पर हत्या का आरोप है और टॉप 10 के अपराधी लिस्ट में पहले स्थान पर उसका नाम शामिल है.