सहरसा: बिहार के सहरसा (crime in Sarhasa) में अपराधियों का तांडव जारी है. जिले में आज सुबह अपराधियों ने दो बड़ी वारदातों को अंजाम दिया है. जिसमें एक किशोर को गोली मारकर जख्मी कर दिया गया है. वहीं दुसरी घटना में जमीन विवाद के कारण एक महिला की हत्या कर दी गई है. पहली घटना जिले के मधेपुरा एनएचआई रोड का है. जहां कुथ अपराधियों ने बाइक चला रहे किशोर को गोली मारकर फरार हो गया. वहीं दूसरी घटना जिले के बिहरा थानां क्षेत्र के तुलसियाही वार्ड नं 6 की है. जहां जमीन विवाद के कारण एक महिला पर हथियार से हमला कर हत्या कर दी गई है.
ये भी पढ़ें-सहरसा: सरपंच की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस
अपराधियों ने बाइक सवार किशोर को मारी गोली:घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि युवक अपने बाईक से मधेपुरा से मौसी के घर से सहरसा आ रहा था. उसी दौरान अज्ञात बदमाशों ने रास्ते में ही गोली मारकर उसे जख्मी कर दिया और मौके से फरार हो गया. गोली युवक के गाल पर लगी है. घटना जिले के मधेपुरा एनएचआई रोड की बताई जा रही है. जख्मी युवक का नाम रवि साह है. जो सदर थाना क्षेत्र के गांधी पथ का रहने वाला है. घटना के बाद किशोर जख्मी हालत में नजदीकी लार्ड बुद्धा मेडिकल कॉलेज गया. जहां से डॉक्टर ने उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया. हालांकि परिजन घायल का इलाज एक निजी नर्सिंग होम में करवा रहे हैं. घटना के बाद पुलिस की टीम मामले की छानबीन में जुट गई है.