बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सहरसा में एक व्यक्ति को अपराधियों ने पेट में मारी गोली, सदर अस्पताल में चल रहा इलाज - ईटीवी भारत न्यूज

सहरसा में अपराधियों ने एक व्यक्ति को (Criminals shot a person in Saharsa) गोली मारकर घायल कर दिया है. घायल व्यक्ति के पेट के निचले हिस्से को छूकर गोली पीछे से बाहर निकल गई है. गोली लगने से जख्मी व्यक्ति की स्थिति गंभीर बनी हुई. उसे बेहतर इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल से सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है. पढ़ें पूरी खबर...

सहरसा में घायल को अस्पताल लेकर जाते परिजन
सहरसा में घायल को अस्पताल लेकर जाते परिजन

By

Published : Dec 27, 2022, 9:21 PM IST

सहरसा:बिहार के सहरसामें पुआल (crime in saharsa) लाने गये एक व्यक्ति को गोली मारकर घायल कर दिया. घटना सिमरी बख्तियारपुर थाना अंतर्गत तुर्की गांव के वार्ड नंबर-1 में देर शाम बदमाशों ने पुरानी रंजिश में एक व्यक्ति को गोली मारकर घायल कर दिया. जख्मी व्यक्ति की पहचान नवीन कुमार यादव के रूप में की गई है. वह तरियामा पंचायत अंतर्गत तुर्की गांव का रहने वाला बताया जा रहा है. घायल व्यक्ति के पेट के निचले हिस्से को छूकर गोली पीछे से बाहर निकल गई है. गोली लगने से जख्मी व्यक्ति की स्थिति गंभीर बनी हुई. उसे बेहतर इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल से सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें: सहरसा: कनपटी पर हथियार सटाकर अपराधियों ने की लूट, फाइनेंस कलेक्शन कर्मी का सारा सामान ले गए साथ

थ्रिनट से फायर कर दिया:घटना के संबंध में जख्मी व्यक्ति के पिता उमेश यादव ने बताया कि घर से महज कुछ ही दूरी पर खेत में रखे पुआल को लेने गया था. इसी दौरान पूर्व से घात लगाए गांव के ही मंगल सिंह, रविन्द्र सिंह, प्रकाश सिंह अचानक पहुंचे और पिता-पुत्र के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया. विरोध करने पर इन लोगों ने मेरे पुत्र नवीन कुमार यादव के ऊपर थ्रिनट से फायर कर दिया जो गोली मेरे पुत्र नवीन कुमार को लग गई. जिस कारण वे गंभीर रूप से घायल हो गया.


"उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई थी. जिस कारण हल्के उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है. फिलहाल इस पूरे मामले की छानबीन में पुलिस जुट गई है."-उमेश यादव, घायल युवक का पिता

छानबीन जुटी पुलिस :घटना के संबंध में बताया कि गोली पेट को छूते हुए पीछे के बाहर निकल गई. आनन-फानन में परिजनों ने जख्मी अवस्था में इलाज के लिए सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया. लेकिन उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई थी. उसे बेहतर इलाज के लिए उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है. फिलहाल इस पूरे मामले की छानबीन में पुलिस जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details