बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लूटपाट कर भाग रहे 2 बदमाश चढ़े ग्रामीणों के हत्थे, पिटाई के बाद किया पुलिस के हवाले - Bihar Crime News

सहरसा जिले के महिषी थाना क्षेत्र में तीन बदमाशों ने दो लोगों के साथ लूटपाट की. इसी दौरान भागने के क्रम में दो लोगों को ग्रामीणों ने पकड़ लिया. वहीं तीसरा मौके से फरार हो गया. पढ़ें पूरी खबर.

सहरसा में दो लुटेरे गिरफ्तार
सहरसा में दो लुटेरे गिरफ्तार

By

Published : Sep 15, 2021, 4:59 PM IST

Updated : Sep 15, 2021, 5:08 PM IST

सहरसा: बिहार (Bihar) के सहरसा (Saharsa) जिले के महिषी थाना क्षेत्र के मैना सोनी स्थान के समीप बाइक सवार तीन बदमाशों ने दिनदहाड़े दो लोगों के साथ लूटपाट (Loot) की घटना को अंजाम दिया. इस घटना के बाद सभी अपराधी मौके से फरार होने लगे. हालांकि भाग रहे बदमाशों का पीछा कर ग्रामीणों ने उनमें से दो बदमाशों को राजनपुर में पकड़ लिया, जबकि एक बदमाश फरार हो गया.

ये भी पढ़ें:2 जिले के थानों में सीमा विवाद, 20 लाख लूट मामले में 2 दिन बाद भी दर्ज नहीं हुई FIR

जानकारी के मुताबिक घोघसम के धर्मेंद्र राम अपनी बाइक से गांव लौट रहे थे. इसी दौरान मैना सोनी थान के समीप पहुंचते ही बाइक सवार तीन बदमाशों ने उनका पीछा कर लूटपाट शुरू कर दी. धर्मेंद्र राम के पास नकद पांच सौ रुपये रहने पर उनके सिर पर पिस्तौल से प्रहार कर उनका सिर फोड़ दिया.

इसके कुछ ही देर बाद उसी रास्ते से राजनपुर के शिवदर्शन सिंह गांव लौट रहे थे. बदमाशों ने उनसे भी हथियार का भय दिखाकर पचीस सौ रुपये नकद और मोबाइल लूट लिए. जिसके बाद गोली मारने की धमकी देकर सभी बदमाश वहां से भाग निकले. इस घटना के बाद पीड़ित ने इसकी सूचना अपने स्वजनों और ग्रामीणों को देते हुए बदमाशों के बाइक और हुलिया की जानकारी दी. जिस आधार पर ग्रामीणों ने राजनपुर की ओर से भाग रहे बदमाशों को पकड़ने की कोशिश की.

जिसमें से एक बदमाश भागने में कामयाब रहा, जबकि दो बदमाश पकड़े गए. इस दौरान पकड़े गए बदमाशों ने पिस्तौल पानी में फेंक दिया. वहीं तीसरे बदमाश को तिलाठी में लोगों ने घेरने की कोशिश की तो वह पानी में कूद गया. ग्रामीण चारों तरफ से जुटे रहे, लेकिन वह पानी से नहीं निकला. अंधेरा होने के कारण लोग बदमाश को नहीं पकड़ सके. ग्रामीणों की मानें तो बदमाश पानी में ही छुपा हुआ है.

इधर पकड़ाये बदमाश की लोगों ने पिटाई की और पुलिस को इसकी सूचना दी. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे महिषी थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने दोनों बदमाशों को हिरासत में ले लिया. बदमाशों के पास से पिस्तौल और गोली की बरामदगी की गई है. पकड़े गये बदमाशों में गोपालपुर का उदय यादव और सकड़ा पहाड़पुर का पपलेश कुमार शामिल है. वहीं पुलिस पानी में छिपे बदमाश की तलाश में जुटी हुई है.

ये भी पढ़ें:Patna Crime: जहां हुई थी 12 लाख की लूट, फिर वहीं पर दिखा लुटेरों का आतंक

Last Updated : Sep 15, 2021, 5:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details