बिहार

bihar

ETV Bharat / state

माइक्रो फाइनेंस कर्मी से 20 लाख की लूट, पीछा करने पर फायरिंग करते हुए भागे बदमाश

सहरसा के जलई थाना क्षेत्र में अपराधियों ने हथियार के बल पर माइक्रो फाइनेंस कर्मचारी से 20 लाख की लूटपाट की. स्थानीय लोगों के पीछा करने पर बदमाशों ने फायरिंग की और फरार हो गए. पढ़ें पूरी खबर-

पुलिस
पुलिस

By

Published : Sep 13, 2021, 3:09 PM IST

सहरसा:बिहार के सहरसा में एक बार फिर से हौसला बुलंद अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है. घात लगाकर बैठे लुटेरों ने माइक्रो फाइनेंस कर्मी से पिस्तौल का भय दिखाकर 20 लाख रुपये लूट लिये. लूट की वारदात जलई ओपी थाना क्षेत्र में हुई है. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.

ये भी पढ़ें- हथियारबंद बदमाशों ने घर में घुसकर की लूटपाट, गनपॉइंट पर लूटे 13 तोला सोना और 3 लाख कैश

जानकारी के मुताबिक जलई ओपी थाना क्षेत्र के रहने वाले माइक्रो फाइनेंस कर्मचारी मसीहुज्जमा उर्फ निराले रुपये लेकर घर लौट रहे थे. तभी पहले से घात लगाये बैठे बाइक सवार बदमाशों ने बिरौल-सहरसा मार्ग पर हथियार के बल पर 20 लाख रुपये लूट लिये. पीड़ित के शोर मचाने पर लोग उसके पास आए और भाग रहे बाइक सवारों का पीछा किया. इस दौरान बदमाशों ने फायरिंग भी की. स्थानीय लोग अपराधियों का पीछा करते हुए जमालपुर थाने के ढंगा गांव तक पहुंच गये. खुद को घिरता देख बदमाशों ने चार राउंड हवाई फायरिंग की और मोटर साइकिल छोड़कर झाड़ियों से होते हुए भाग निकले.

इधर पीड़ित ने अपने साथ हुई वारदात की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया और पीड़ित से मामले की जानकारी ली. हालांकि अभी तक कोई भी बदमाश पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा है.

बता दें कि बिहार में फाइनेंस कर्मी से लूट की यह पहली घटना नहीं है. इसके पूर्व भी प्रदेश के विभिन्न जिलों में लूट की कई बड़ी वारदात हुई हैं. कई मामलों में बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी है.

ये भी पढ़ें- दिनदहाड़े फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी से 8 लाख की लूट

घटना के संबंध में बिरौल सर्किल के पुलिस निरीक्षक योगेंद्र रविदास ने बताया कि लूट की वारदात सीमावर्ती सहरसा जिले के जलई थाना क्षेत्र में हुई है. पुलिस ने जमालपुर थाना क्षेत्र के ढंगा गांव से लुटेरों की बाइक बरामद की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details