सहरसा :बिहार के सहरसा जिले में (Crime In Saharsa) सिगरेट पीने से मना करने पर बेखौफ बदमााशों ने दुकानदार पर (Firing On Shopkeeper In Saharsa) फायरिंग कर दी. हालांकि इस फायरिंग में दुकानदार बाल-बाल बच गया. घटना से नाराज लोगों ने सड़क को जाम कर घंटों बवाल किया.
ये भी पढें : पूर्णिया: भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार, लग्जरी कार जब्त
घटना नगर थाना इलाके की है. दरअसल, तिवारी चौक के समीप एक कपड़ा आयरन दुकान के सामने तीन युवक सिगरेट पी रहे थे. इस दौरान दुकानदार शंकर कुमार ने इसका विरोध किया है. जिससे नाराज बदमाश दुकानदार को धमकी देकर चले गए. थोड़ी ही देर बाद हथियार से लैस होकर हथियारबंद तीन अपराधी आये और अंधाधुंध फायरिंग करने लगे. इस गोलीबारी में दुकानदार बाल-बाल बच गया.
सरेआम फायरिंग की घटना से नाराज स्थानीय लोगों ने सहरसा मधेपुरा एनएच 107 तिवारी टोला चौक के समीप मुख्य मार्ग पर आगजनी कर घंटों सड़क जाम कर दिया. लोगों सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जल्द से जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी का आश्वासन देकर जाम को हटवाया. इस दौरान सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं. जिससे भीषण जाम लग गया.