सहरसा: सहरसा में 30 जनवरी को दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के ममेरे भाई राज कुमार सिंह को गोली मारने वाले अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की गिरफ्तारी की एसपी लिपि सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी है. राज कुमार सिंह मधेपुरा में यामाहा शोरूम चलाते हैं. उनके एक कर्मी और उनको बैजनाथपुर चौक के समीप बाइक सवार अपराधियों ने गोली मार कर घायल कर दिया था. मामले का सहरसा पुलिस ने उद्भेदन कर दिया है.
ये भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर DGP के खुलासे के बाद बिहार पुलिस में हड़कंप, एसके सिंघल बोले- होगी जांच
पांच अपराधियों को किया गया है गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि इस मामले में पुलिस ने कुल पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से 9mm की एक पिस्टल, दो मैगजीन, चार कारतूस, एक चाकू, 6 मोबाइल बरामद किया गया है. एसपी लिपि सिंह की मानें तो ये घटना जमीनी विवाद में कॉन्ट्रेक्ट किलिंग से जुड़ा है. पांच लाख रुपए में सौदा तय किया गया था. उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि पीड़ित यामाहा शोरूम मालिक राजकुमार सिंह के छोटे भाई अनुज सिंह और शहर के व्यवसाई उमेश दहलान के बीच पूर्व से जमीनी विवाद चला आ रहा था.