बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सहरसा में महज 200 रुपये के लिए युवक को मारी गोली, हालत नाजुक - ईटीवी न्यूज बिहार

सहरसा के सुहथ गांव के वार्ड नं 31 में 200 रुपये को लेकर ऐसा विवाद हुआ कि नौबत गोलीबारी तक पहुंच गई. इस घटना (Crime In Saharsa) में एक युवक को पेट में गोली मार दी गई, जिससे वो बुरी तरह जख्मी हो गया.

युवक को मारी गोली
युवक को मारी गोली

By

Published : Aug 2, 2022, 7:09 AM IST

सहरसा: बिहार के सहरसा जिले के सौरबाजार थाना क्षेत्र (Saurbazar Police Station) के सुहथ गांव में 200 रुपये के लिए अपराधी (Criminal Shot Youth In Saharsa) ने 25 वर्षीय एक युवक को गोली मार दी. गोली युवक के पेट में लगी और वो बुरी तरह घायलहो गया. आनन-फानन में परिजनों ने जख्मी हालत में उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है. घटना के बाद पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है.

ये भी पढे़ंःअपराधियों ने युवक को गोली मारकर उतारा मौत के घाट, गुस्साए लोगों ने पत्थर से कूचकर की दो आरोपियों की हत्या

200 रुपये की मांग पर हुआ विवादः बताया जाता है कि जख्मी युवक अमित कुमार ने बीते सोमवार को मौसम यादव नामक अपराधी से 200 रुपये की मांग की, जो उसने मौसम को कर्ज के रुप में दिया था. उसी रुपये को लेकर दोनों में विवाद हो गया. ये विवाद इतना बढ़ गया कि मौसम यादव ने अमित को घर से बुलाकर उसे पेट में गोली मारकर दी और फरार हो गया. घटना के बाद परिजनों ने आनन-फानन में जख्मी युवक को सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां वो इलाजरत है.

यह भी पढ़ें:Vaishali: बदमाशों ने होटल व्यवसायी को गोली मारकर किया लहूलुहान, एक की मौत

मामले की जांच में जुटी पुलिसःवहीं, जख्मी के परिजन मनीष कुमार ने बताया कि मौसम यादव के पास मेरे भाई का 200 रुपया बाकी था. उसी पैसा का डिमांड जब मेरे भाई ने किया तो मौसम यादव ने उसे गोली मार दी. इस घटना को लेकर सौरबाजार थाना के एएसआई की माने तो जख्मी के परिजन से फर्द बयान लिया गया है, जिसमें बताया गया है कि मौसम यादव से 200 रुपये मांगा गया था, जिसे लेकर दोनों में बहस हुई और आरोपी मौसम यादव ने उसे गोली मार दी. पुलिस जांच में जुटी है. घटना में जिस भी आरोपी का नाम आ रहा है, उसकी जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details