सहरसा में पारिवारिक कार्यक्रम में छह पिस्टल लहराया सहरसा: बिहार के सहरसा में शादी-विवाह, बर्थडे सहित अन्य समारोह के अवसर पर आयोजित ऑर्केस्ट्रा में हथियार लहराने का मामला थम नहीं रहा है. ताजा मामला सहरसा का है, जहां एक नहीं दो नहीं पूरे छह तमंचा लहराते डांस का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें छह युवक भोजपुरी गाने पर हाथ में तमंचा लेकर पिस्टल लहराकर झूम रहे हैं. दावा किया जा रहा है कि वायरल वीडियो बिहरा थाना क्षेत्र अंतर्गत ब्रह्शेर गांव का है.
ये भी पढ़ें: Muzaffarpur News: फिर तमंचे पर डिस्को का Viral Video, जांच में जुटी पुलिस
पारिवारिक कार्यक्रम में छह पिस्टल लहराया:यह वायरल वीडियो तीन महीने पूर्व का बताया जा रहा है और तीन दिन से सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. हथियार लहराते एक वायरल वीडियो सहरसा जिला के बिहरा थाना क्षेत्र अंतर्गत ब्रह्शेर गांव का बताया जा रहा है. जहां इस वायरल वीडियो में आधे दर्जन से अधिक अपराधी एक साथ एक पारिवारिक कार्यक्रम में जमकर भोजपुरी गाने पर तमंचे लहराते हुए डांस कर मस्ती में झूम रहे हैं.
जांच के बाद होगी कार्रवाई: इस वायरल वीडियो में देख सकते हैं कि अपराधी भोजपुरी गाने पर जम कर हथियार लहराते डांस कर रहे है और इन अपराधियों को तनिक भी पुलिस का खौफ बिल्कुल नहीं दिख रहा है. जिस तरह से तमंचे पर डांस हो रहा है. उससे यहीं प्रतीत होता है सहरसा में पुलिस का खौफ खत्म हो गया है. बरहाल इस वायरल वीडियो मामले को लेकर डीएसपी एजाज हाफिज मनी ने कहा की ये वीडियो कल हमें भी प्राप्त हुआ है. जांचों उपरांत कार्रवाई की जाएगी.
"यह वायरल वीडियो कल हमें भी प्राप्त हुआ है. इस वायरल वीडियो की सत्यता की जांच के लिए संबंधित थाना को दिया गया है. जांचों उपरांत कार्रवाई की जाएगी."- एजाज हाफिज मनी, डीएसपी