बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सहरसा में अपराधियों के गोली से जख्मी युवक की इलाज के दौरान मौत, गोली क्यों मारी गयी थी इसी सवाल में उलझी पुलिस - गोली से जख्मी युवक की मौत

सहरसा में मंगलवार को कुछ बदमाशों ने बाजार से लौट रहे महिषी निवासी किशोर कुणाल को बरियाही के समीप गोली मार दी थी. इस घटना में कुणाल गंभीर रूप से जख्मी हो गये थे. इलाज के लिए निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया था. शुक्रवार को कुणाल की मौत हो गयी. पढ़ें, विस्तार से.

सहरसा
सहरसा

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 18, 2023, 3:26 PM IST

सहरसा: बिहार के सहरसा में तीन दिन पूर्व अज्ञात अपराधियों ने बाजार से लौट रहे महिषी निवासी किशोर कुणाल को बरियाही के समीप गोली मार दी थी. शहर के निजी नर्सिंग होम में इलाज चल रहा था. शुक्रवार को इलाज के दौरान किशोर कुणाल की मौत हो गयी. मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया.

मंगलवार को मारी थी गोलीः कुणाल के परिजन मधुसूदन सिंह ने बताया कि मेरा भतीजा शहर के महावीर चौक के पास कम्प्यूटर सेंटर में एकाउंटेंट था. लगभग 7 वर्षों से काम कर रहा था. किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी. जानकारी के अनुसार कुणाल की शादी 10 वर्ष पूर्व बरहशेर पंचायत के मझौल गांव में हुई थी. उसे एक लड़का व एक लड़की है. कुणाल 2 भाइयों में सबसे बड़ा था. बता दें कि मंगलवार को बरियाही के समीप अज्ञात बदमाशों ने कुणाल को गोली मारकर जख्मी कर दिया था.

"3 रोज पूर्व गोली कांड में जख्मी की मौत हो गयी. जिसका कांड दर्ज किया गया था. मामले में अपराधियों की गिरफ्तारी में हमलोग लगे हुए हैं. यह स्पष्ट नहीं हो पा रहा है कि किस कारण से गोली मारी गई है. अनुसंधान चल रहा है. यह घटना पेट्रोल पंप के समीप घटी थी. जल्दी ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा."- पंकज कुमार, एएसआई, बनगांव थाना

चुप्पी साधे हुए हैं परिजनः कुणाल की मौत के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था. वहीं परिजन इस मामले को लेकर चुप्पी साधे हुए हैं. कुछ भी स्पष्ट रूप से बताने से कतरा रहे थे. पुलिस का भी कहना है कि गोली क्यों मारी गयी इसका पता नहीं चल पा रहा है. ऐसे में यह भी सवाल उठ रहे हैं कि कहीं परिजन किसी के दबाव में तो नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details