बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Saharsa Crime News: महिला की मिली लाश, मायकेवाले बोले- दहेज के लिए ससुरालवालों ने मार डाला

सहरसा में दहेज के लिए महिला की हत्या कर दी गई. महिला का संदिग्ध अवस्था में शव मिला है. मायके वालों ने हत्या का आरोप लगाया है. घटना बनगांव थाना के रहुआ मनी गांव की है. पुलिस महिला शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजकर तफ्तीश में जुट गई है. पढ़ें पूरी खबर...

दहेज के लिए महिला की हत्या
दहेज के लिए महिला की हत्या

By

Published : Jul 14, 2023, 3:47 PM IST

सहरसा:बिहार के सहरसा में एक महिला की मौत का मामला सामने आया है. मायका वालों ने दहेज के लिए हत्या का आरोप लगाया है. यह मामला बनगांव थाना के रहुआ मनी गांव का है. पुलिस महिला का शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजकर तफ्तीश में जुट गई है. महिला का मायका खगड़िया जिले के बेला सिमरी गांव है. महिला की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

ये भी पढ़ें:saharsa crime news : थाने के चौकीदार की पत्नी की संदिग्ध हालत में मौत, परिजन लगा रहे हत्या के आरोप

सहरसा में दहेज के लिए महिला की हत्या:महिला के मायके वालों ने बताया कि मेरी बेटी की हत्या की गई है. उसे दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था. बीते गुरुवार देर शाम को ससुराल वालों ने कोई जहरीली पदार्थ खिलाकर उसकी हत्या कर दी. उसके बाद ससुराल वालों ने बेटी को जलाने को लेकर जा ही रहे थे. उसी समय मायके परिवार को सूचना मिली सूचना मिलने के बाद मायके परिवार ने फौरन पुलिस को सूचना दी. पुलिस महिला का शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

संदिग्ध अवस्था में मिला महिला का शव: महिला की शादी 2022 में गोलू कुमार से हुई थी. इस मामले को लेकर बनगांव थानाध्यक्ष बिनोद कुमार सिंह ने बताया कि मृतका का परिजन दिल्ली से फोन किया था कि मेरी बेटी को मार दिया है. शव को जलाने ले गये है. उसके बाद हमलोग डेड बॉडी को अपने कब्जे में लेकर थाना ले आये. उन्होंने बताया कि आवेदन नहीं मिला है. आवेदन मिलते ही जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी. मायके वालों का आरोप है कि उनकी बेटी से हमेशा मारपीट की जाती थी. उसके ससुराल वाले दहेज के लिए उसे परेशान करते थे.

"दहेज के लिए आपस में बराबर झगड़ा होता था. ससुराल वालों फोन भी नहीं किये. शव को जलाने के लिए चले गये थे. 112 न पर डायल कर पुलिस को सूचना दी. पुलिस शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतका की मां और पिता आज दिल्ली से सहरसा पहुंचने वाले हैं."-राजेश केशरी, मृतका के चाचा

ABOUT THE AUTHOR

...view details