सहरसाःबिहार के सहरसा में दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए महिला ने थाने में केस दर्ज कराया है. उसने अपने पड़ोस के दो युवक पर घटना को अंजाम देने का आरोप लगाया है और कार्रवाई की मांग की है. पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. हालांकि पुलिस ने रेप की घटना को नकार दिया है. पुलिस के अनुसार यह जमीन विवाद का मामला है, जिसकी जांच की जा रही है.
29 दिसंबर की घटनाः मामला जिले से सिमरीबख्तियारपुर थाना क्षेत्र का है. 25 वर्षीय महिला ने 30 दिसंबर को थाने में दो युवक के खिलाफ केस दर्ज कराया है. महिला ने थाने में दिए आवेदन में बताया कि 29 दिसंबर की रात गांव के दो युवक ने मिलकर उसके साथ गलत किया है. 30 दिसंबर की सुबह में परिजनों को इसकी जानकारी दी, इसके बाद पुलिस के पास पहुंची.
पुलिस पर केम मैनेज करने का आरोपः महिला ने पुलिस पर आरोप लगाया है कि केस दर्ज होने के बाद भी दोनों युवक को गिरफ्तार नहीं किया गया है. महिला ने पुलिस पर घूस लेकर केस मैनेज करने का आरोप लगाया है. कहा कि जब शिकायत दर्ज कराने पहुंचे तो पुलिस ने कहा कि जाओ जब आरोपी गिरफ्तार होगा तब फैसला किया जाएगा, लेकिन अब तक आरोपी को नहीं पकड़ा गया है.