बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सहरसा में छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर जानलेवा हमला, दो पुलिसकर्मी जख्मी, निजी अस्पताल में चला रहा इलाज - Bihar News

Attack During Raid In Saharsa: सहरसा में छापेमारी के दौरान पुलिस पर जानलेवा हमला हुआ है, जिसमें दो पुलिसकर्मी जख्मी हो गए हैं. दोनों को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आगे पढ़ें पूरी खबर.

सहरसा में पुलिस पर जानलेवा हमला
सहरसा में पुलिस पर जानलेवा हमला

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 10, 2023, 8:50 AM IST

सहरसा में पुलिस पर जानलेवा हमला

सहरसा: बिहार के सहरसा में पुलिस पर जानलेवा हमला हुआ है. जिले के बैजनाथपुर ओपी प्रभारी पर रेड करने के दौरान ग्रामीणों ने घेर कर पत्थर से जानलेवा हमला कर दिया. हमला में ओपी प्रभारी सहित एक सब इंस्पेक्टर जख्मी हो गए हैं. दोनों जख्मी पुलिसकर्मी को सिर में चोट लगी है. घटना की सूचना मिलते ही सहरसा से सदर एसडीपीओ संतोष कुमार, डीएसपी एजाज हाफिज मनी बैजनाथपुर ओपी पहुंचे और दोनों जख्मी को सहरसा के निजी नर्सिंग होम में भर्ती करवाया. घटना बैजनाथपुर ओपी क्षेत्र के खजूरी गांव की बतायी जा रही है.

घायल पुलिसकर्मी का चल रहा इलाज: मिली जानकारी के अनुसार एक जख्मी पुलिस कर्मी का नाम अरमोद कुमार है जो बैजनाथपुर ओपी के प्रभारी हैं. वहीं दूसरे जख्मी पुलिसकर्मी का नाम अरुण कुमार है, जो सब इंस्पेक्टर के पद पर बैजनाथपुर ओपी में पदस्थापित हैं. दोनों पुलिसकर्मी टीम के साथ बैजनाथपुर ओपी थाना क्षेत्र के खोजरी गांव छापेमारी में गए थे. जहां ग्रामीणों ने घेरकर हमला कर दिया. उसी दौरान दोनों पुलिसकर्मी जख्मी हो गए.

मौके पर पहुंचे एसपी:घटना की जानकारी मिलते ही फौरन एसपी एसपी उपेन्द्र नाथ वर्मा निजी नर्सिंग होम पहुंच गए. जहां जख्मी पुलिसकर्मी का हाल चाल जाना, उसके बाद घटना को लेकर उन्होंने कहा कि बैजनाथपुर थानाध्य्क्ष और एक जूनियर सब इंस्पेक्टर एक रेड में गए थे, उनके साथ दो-तीन और पुलिसकर्मी भी थे. उनको ग्रामीणों के द्वारा घेर लिया गया और पथराव भी किया गया. उसमें दोनों को चोटें आई है, अभी सूर्या हॉस्पिटल में इलाजरत हैं. एक बाइक पर दो शख्स सवार थे जो संदिग्ध हालत में दिखे थे, उनका पीछा करते हुए पुलिस टीम गई थी. अपराधी पकड़ भी लिए गए थे लेकिन ग्रमीणों के हमले में वे फरार हो गए.

"हथियार खोने की बात सामने आई थी लेकिन हथियार मिल गया है. जब पुलिसकर्मी को ग्रमीणों ने घेर लिया तो पुलिस ने आत्मरक्षा एक गोली चलाई थी. पुलिस द्वारा ग्रमीणों की पहचान कर प्रथमिकी दर्ज करते हुए कार्रवाई की जाएगी."- उपेन्द्र नाथ वर्मा, एसपी

पढ़ें-सहरसा में पुलिस से हाथापाई करने वाले निकले शातिर अपराधी, फाइनेंस कर्मियों की मिली भगत से लूट-पाट करता था

ABOUT THE AUTHOR

...view details