बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Saharsa Crime: जमीनी विवाद में हुई गोलीबारी में दो लोग जख्मी, सदर अस्पताल में चल रहा इलाज - जमीन विवाद में दो गुटों में फायरिंग

सहरसा में जमीन विवाद में गोलीबारी में दो लोग जख्मी हो गए. दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. घटना जिले के सिमरीबख्तियारपुर थाना क्षेत्र की है. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है. पढ़ें पूरी खबर..

सहरसा में फायरिंग में दो लोग घायल
सहरसा में फायरिंग में दो लोग घायल

By

Published : Jul 28, 2023, 2:16 PM IST

सहरसा:बिहार के सहरसा में जमीन विवाद में दो पक्षों में मारपीट हो गई. जिसके बाद देखते ही देखते फायरिंग भी हो गई. इस घटना में दो लोग जख्मी हो गये. एक जख्मी के हांथ में गोली लगी है. जबकि, दूसरे के नाक में गोली लगी है. दोनों को परिजनों ने इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया. जहां से दोनों को सहरसा सदर अस्पताल भेज दिया गया. जहां दोनों का इलाज जारी है. घटना जिले के सिमरीबख्तियारपुर थानां क्षेत्र के ढाब गांव वार्ड नं 3 की है.

ये भी पढ़ें- सहरसा: जमीन विवाद में कोर्ट से गवाही देकर लौट रहे व्यक्ति पर फायरिंग

जमीन विवाद में दो गुटों में फायरिंग: मिली जानकारी के अनुसार दोनों जख्मी में एक जख्मी का नाम प्रदीप कुमार है और दूसरे जख्मी का नाम मनोज यादव है. दोनों जख्मी रिश्ते में चाचा और भतीजा हैं और सिमरीबख्तियारपुर थाना क्षेत्र के ढाब गांव का रहने वाले है. गुरुवार को मनोज यादव बहियार में भैंस चरा रहा था. उसी दौरान उनका पुत्र भी बहियार में ही था. तभी जवाहर यादव जख्मी के पुत्र के साथ गाली गलौज किया.

गोलीबारी में दो लोग जख्मी: गाली-गलौज के बाद जवाहर यादव अपने गुर्गे के साथ बहियार पहुंचा और गोली चलना शुरू कर दिया. जिसमें मनोज यादव को नाक में गोली लगी और प्रदीप यादव को हांथ में गोली लग गयी. परिजनों ने आनन-फानन में घायल को इलाज के लिए नजदीक के पीएचसी ले गए. जहां डॉक्टर ने प्राथमिकी उपचार कर बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. जहां दोनों जख्मी इलाजरत है.

"मेरे ममेरे भाई फूलों यादव से जमीनी विवाद को लेकर मन मुटाव चल रहा था और जवाहर यादव फूलों यादव का लोग है. कल गुरुवार को जवाहर यादव अपने गुर्गों संजय यादव, रुदल यादव, सरवन यादव, रंजीत यादव, जयकरन यादव, मनोज यादव, सिकंदर यादव, चंद्र रोशन यादव के साथ बहियार आया और गोली चलाना शुरू कर दिया. जिसमें हमलोग दो व्यक्ति जख्मी हो गए. अभी सदर अस्पताल में भर्ती हैं."- मनोज, जख्मी

"मनोज यादव के बच्चे को जवाहर यादव गाली दिया. उसके बाद जब ये पूछा कि क्यों गाली दिया. इसी बात को लेकर घर गया और फिर अपने सहयोगी को लेकर बहियार पहुंचा और गोली चलाना शुरू कर दिया. उसी में एक गोली मनोज यादव को नाक में गोली लग गयी और एक गोली हमको हाथ में लग गयी."- प्रदीप यादव, जख्मी

"आपसी विवाद में गोली बारी की घटना हुई है. जिसमें दो लोग जख्मी हुए हैं. जांच की जा रही है. आवेदन मिलने के उपरांत कार्रवाई की जाएगी."- कृष्ण कुमार, थानाध्यक्ष, सिमरी बख्तियारपुर

ABOUT THE AUTHOR

...view details