सहरसा: बिहार के सहरसा में लूट (Loot In Saharsa) की घटना सामने आई है. अपराधियों ने हथियार के बल पर व्यवसायी से 2 लाख रुपए लूट लिए. घटना जिले के सिमरी बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के एनएच 107 सोनवर्षा राज-सिमरी बख्तियारपुर सड़क मार्ग पर भटौनी पुल के समीप की है. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि दो बाइक पर सवार 6 हथियारबंद बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है.
यह भी पढ़ेंःWatch Video: उधार नहीं देने पर शराबियों ने मचाया तांडव, पान दुकानदार को लात घूंसों से पीटा, CCTV में कैद हुई घटना
6 बदमाशों ने की लूटपाटः पीड़ित की पहचान बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के मुख्य बाजार निवासी श्री केशरी ट्रेडर्स के प्रोपराइटर मुरारी केशरी के रूप में हुई है. उन्होंने बताया कि नवगछिया से रुपए लेकर वापस सिमरी बख्तियारपुर आ रहा थे. जैसे ही भटौनी पुल के समीप पहुंचे ओवरटेक कर दो बाइक पर सवार आधा दर्जन बदमाशों ने बाइक रोक डिक्की में रखा रुपए लेकर फरार हो गया.
"नवगछिया से रुपए लेकर वापस सिमरी बख्तियारपुर आ रहा थे. बाइक से कुछ लोग पीछा कर रहे थे, जिसका आभास हो गया था, लेकिन यह अंदाजा नहीं था कि लूटपाट करेंगे. बाइक की डिक्की में रखे 2 लाख रुपए लेकर फरार हो गए."-मुरारी केशरी, पीड़ित
घटना सीसीटीवी में कैदःपीड़ित ने बदमाशों का पीछा किया, लेकिन अपराधी हवाई फायरिंग करते हुए फरार हो गए. गोली चलने के बाद पीड़ित ने पीछा करना छोड़ दिया. हालांकि यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गयी है, जिसके आधार पर पुलिस छानबीन में जुट गई है.
"घटना की जानकारी मिली है. सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है. जल्द बदमाशों की पहचान कर लूट की घटना का उद्भेदन करते हुए बदमाशों को सलाखों के पीछे भेज दिया जाएगा."-कृष्ण कुमार, थानाध्यक्ष, बख्तियारपुर सहरसा