सहरसाः बिहार के सहरसा जिले के सदर थाना की पुलिस ने बाइक सवार तीन अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया. शहर के भवीशाह चौक से यह गिरफ्तारी की गयी है. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस को यह कामयाबी मिली. बुधवार को एसपी ने प्रेसवार्ता कर गिरफ्तारी के बाबत जानकारी दी. उन्होंने उम्मीद जतायी कि इस गिरफ्तारी के बाद अपराध में कमी आएगी. उन्होंने कहा कि आगे भी अपराधियों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा.
कैसे किया गया गिरफ्तारः सहरसा सदर थाना में एसपी ने गिरफ्तार किये गये अपराधियों के साथ प्रेस वार्ता की. घटना के बाबत एसपी उपेन्द्रनाथ वर्मा ने कहा कि आज सुबह सदर थाने की पुलिस ने भवीशाह चौक पर चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान दो बाइक से जा रहे तीन युवकों को रोक गया. संदेह होने पर उनकी जांच की गयी. पुलिस ने उसके पास से एक देसी कट्टा व कारतूस बरामद बरामद किया.
बड़ी घटना को अंजाम देने पहुंचे थेः एसपी ने बताया कि तीनों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया. उनकी दोनों बाइक जब्त कर ली गयी. पूछताछ में तीनों बदमाशों ने बताया कि वे किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए शहर में आये थे. पुलिस ने यह खुलासा नहीं किया कि आखिर उसका मकसद किया था. पुलिस के अनुसार पूछताछ के बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से जेल भेज दिया गया.