बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Saharsa Crime News: वाहन चेकिंग के दौरान हथियार के साथ दो अपराधी गिरफ्तार, एक नाबालिग भी था उनके साथ - सौर बाजार पुलिस ने तीन लोगों को किया गिरफ्तार

बिहार के सहरसा में पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से मोटरसाइकिल, कट्टा समेत कई चीजें बरामद की गयी हैं. एसपी उपेन्द्र नाथ वर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह जानकारी दी है. पढ़ें, विस्तार से.

उपेन्द्र नाथ वर्मा, एसपी
उपेन्द्र नाथ वर्मा, एसपी

By

Published : Jul 14, 2023, 8:06 PM IST

उपेन्द्र नाथ वर्मा, एसपी.

सहरसा: बिहार के सहरसा जिले के सौरबाजार थाना अंतर्गत कांप रजबन्धा के पास से गुरुवार 13 जुलाई की शाम वाहन चेकिंग के दौरान दो बदमाशों को सौरबाजार पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने 1 चोरी की मोटरसाइकिल, 1 कट्टा, दो जिंदा कारतूस, 1 खोखा, 2 मोबाइल फोन बरामद किया है. आज शुक्रवार को एसपी उपेन्द्र नाथ वर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि इन बदमाशों के साथ एक नाबालिग भी था.

इसे भी पढ़ेंः Saharsa Crime News: हथियार के साथ चार अपराधी गिरफ्तार, जमानत पर जेल से आया था बाहर

आपराधिक इतिहास रहा हैः एसपी ने बताया कि तीनों सहरसा जिले का रहने वाला है. गिरफ्तार अपराधियों में एक रूपक कुमार है जो जिले के अतलखा का रहने वाला है. दूसरे अपराधी का नाम देवराज है जो बरसम वार्ड नं एक बसनही थाना अंतर्गत का रहने वाला है. तीसरा नाबालिग है. एसपी उपेन्द्र नाथ वर्मा ने कहा कि इन लोगों का आपराधिक इतिहास भी रहा है. अन्य बिंदुओं पर भी अनुसंधान किया जा रहा है.

"कल संध्या वाहन चेकिंग के क्रम में तीन व्यक्तियों को एक चोरी की मोटरसाइकिल, एक कट्टा, दो जिंदा कारतूस, एक खोखा और दो मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया है. जिसमें दो लोगों को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है. एक का सत्यापन करवाया जा रहा है जो कि वो बालिग है या नाबालिग."- उपेन्द्र नाथ वर्मा, एसपी

पूछताछ कर रही पुलिसः एसपी ने बताया कि गिरफ्तार किये गये बदमाशों से इस बाबत पूछताछ की जा रही है कि आखिर वो किस मकसद से आर्म्स लेकर उस एरिया में घूम रहे थे. और कौन कौन लोग थे इसके बारे में भी पूछताछ की जा रही है. पुलिस की मानें तो इनकी गिरफ्तारी से छिनतई की घटना पर लगाम लगेगी.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details