सहरसाःत्योहार आते ही चोरों का आतंक शुरू हो गया. बिहार के सहरसा में दिनदहाड़े चोरी को अंजाम दिया (Theft In Saharsa) गया. घटना जिले के जयप्रभा नगर कायस्थ टोला वार्ड-30 की बतायी जा रही है. चोरों ने 25 लाख का जेवरात सहित 61000 हजार रुपए पर हाथ साफ कर दिया. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस छानबीन में जुट गई है.
चोरी कर चोर किचन के रास्ते से फरारः गृहस्वामी अमरेंद्र कुमार सिंह ने इसकी शिकायत सदर थाने में की है. उन्होंने बताया कि बुधवार को दोपहर 12 बजे एक आवश्यक काम से बाजार गए थे. जब वापस लौटकर डेरा पहुंचे तो बेड रूम का ताला टूटा हुआ था. अंदर गए तो देखा कि गोदरेज का भी ताला टूटा हुआ है. लॉकर में रखे तकरीबन 25 लाख के जेवरात व 61 हजार नकद लेकर चोर किचेन के रास्ते से फरार हो गया.
डायल 112 को सूचना देने के बाद भी कोई नहीं आयाः पीड़ित ने बताया कि जानकारी मिलने के बाद इसकी सूचना 112 को दी गई, लेकिन कोई नहीं आया. कुछ घंटे बाद अन्य मामलों को लेकर सदर थाना की पुलिस पदाधिकारी अशोक यादव गुजर रहे थे. उन्हें रोक कर चोरी की घटना से अवगत करवाया गया. उन्होंने आंशिक रूप से निरीक्षण करते हुए कहा कि थाने में एक शिकायत कर दीजिए. इसके बाद पीड़ित ने थाने में लिखित आवेदन दिया.