सहरसा : बिहार के सहरसा जिले में शराब कारोबारी को अरेस्ट कर ले जा रही पुलिस टीम पर माफिया के लोगों ने हमला बोल दिया. हमले में ओपी शिविर में तैनात ASI दिनेश कुमार शर्मा बुरी तरह जख्मी हो गए. हालांकि पुलिस ने शराब कारोबारी को 19 लीटर विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार कर थाने लेते आयी. पुलिस पर हमला करने वाले को चिह्नित किया जा रहा है.
इसे भी पढ़ेंः Janta Darbar : 'मेरे पक्ष में फैसला आया लेकिन दबंगों ने जमीन कब्जा लिया'.. सुनते ही सीएम ने DGP की ओर घूरा
क्या है मामलाः पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र के मोरकाही, वार्ड नं -10 निवासी कुंदन कुमार द्वारा शराब का कारोबार किया जा रहा है. प्राप्त सूचना के आलोक में पस्तपार ओपी प्रभारी मनीष कुमार के नेतृत्व में ओपी शिविर में तैनात पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल द्वारा छापेमारी की गयी. छापेमारी के दौरान शराब कारोबारी कुन्दन को शराब के साथ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. उसे पुलिस जब थाने ले जाने लगी तो स्थानीय लोगों द्वारा इसका विरोध किया जाने लगा. ग्रामीणों ने छापेमारी दल पर हमला कर दिया.
"शराब कारोबारी को गिरफ्तार करने पुलिस मोरकाही गांव गई थी. कारोबारी को गिरफ्तार करने के बाद जब उसे लाया जा रहा था तभी पुलिस पर लोगों ने हमला बोल दिया. जिसमें ओपी शिविर में तैनात ASI दिनेश कुमार शर्मा बुरी तरह जख्मी हो गए. हालांकि पुलिस द्वारा कारोबारी कुन्दन को 19 लीटर विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया गया."- मनीष कुमार, ओपी शिविर प्रभारी
पुलिस पर हमला करनेवालों पर होगी कार्रवाईः पुलिस पर हमला करने की घटना को वरीय अधिकारियों ने गंभीरता से लिया है. हमला करने वालों को चिह्नित किया जा रहा है. इन सभी के खिलाफ विधि-सम्मत कार्रवाई करने की बात कही जा रही है. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार कारोबारी को न्यायिक हिरासत में भेजकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.