सहरसा:बिहार के सहरसा में पेंटर की संदिग्ध हालत में मौतहो गई है. घटना सोनबरसा राज थाना के मनौरी गांव की है. मृतक के परिजनों ने मकान मालिक पर करंट लगाकर हत्या का आरोप लगाया है. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम कराकर शव को परिजनों को सौंप दिया है. परिजनों ने मुआवजे का मांग की है.
ये भी पढ़ें: Saharsa News: शिक्षक की संदिग्ध मौत, परिजनों से मिले शिक्षा मंत्री, कहा- 'होगी उच्चस्तरीय जांच'
सहरसा में पेंटर की मौत: मृतक की पहचान 30 वर्षीय मिथिलेश पोद्दार के रूप में की गई है. घटना के संबंध में मृतक के भाई सुरेंद्र कुमार पोद्दार बताया कि वह मनौरी गांव स्थित शिक्षक गरीब राम के घर पर पेंटर का काम कर रहा था. अन्य दिनों के भांति गत मंगलवार को भी मकान का रंग रोगन करने पहुंचा था. उसी दौरान बकाया रुपये मांगने के दौरान नोकझोंक हो गई. दोनों के बीज बात इतना बढ़ गया कि आरोपी शिक्षक अपने पूरे परिवार के साथ मिलकर बिजली का करंट लगाकर हत्या की दी. घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है, पर मामला अभी तक दर्ज नहीं हुआ है.
पैसे के लेनदेन को लेकर विवाद:वहीं वैश्य महासभा पोद्दार संघ के जिला महासचिव शशिभूषण गांधी ने कहा कि मिथिलेश पोद्दार गांव के पड़ोसी शिक्षक गरीब राम के घर का पेंट करने गया था. अभी वह अस्पताल में है. वहां पहुंचने पर पता चला कि पैसे के लेनदेन को लेकर विवाद हुआ और उसी दौरान उसे बिजली का करंट लगा दिया गया. जिससे उसकी मौत हो गई. इन्होंने प्रशासन से मांग की है कि घटना की निष्पक्ष जांच करते हुए मृतक के परिवार को उचित मुआवजा प्रदान करें.
"अभी तक आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. आवेदन मिलते ही समुचित कार्रवाई की जाएगी. फिलवक्त पीड़ित परिवार को शव सौंपकर कर पुलिस घटना के तहकीकात में जुट गई है."- प्रमोद झा, सोनबरसा राज थानाध्यक्ष