सहरसा:बिहार के सहरसा में आए दिन आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है. ताजा मामला सदर थाना क्षेत्र के सुपर बाजार बस स्टैंड के पास की है. यहां बुजुर्ग की ईंट से पीट पीटकर हत्या कर दी गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा. मृतक की पहचान छपरा निवासी 67 वर्षीय जरमिल महतो के रूप में की गई है. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
ये भी पढ़ें : Murder in Saharsa: जमीन विवाद में बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या
बुजुर्ग बस स्टैंड के सेड में सोया हुआ था:घटना के संबंध में बताया जाता है कि जरमिल महतो सहरसा के सुपर बाजार बस स्टैंड स्थित राजू होटल में विगत चार साल से कम करता था. जरमिल महतो प्रत्येक दिन होटल का काम निपटा कर बस स्टैंड के सेड में सोता था. बीते कल बुधवार को होटल का काम निपटा कर बस स्टैंड के सेड में सोया हुआ था. उसी दौरान अज्ञात बदमाशों के द्वारा देर रात उक्त बुजुर्ग की ईंट से पीट-पीट कर हत्या कर कर दी.
चार साल से होटल में कर रहा था काम:वहीं राजू होटल के संचालक राजू ने बताया कि यह मेरे होटल का स्टाफ था.वह मेरे होटल में चार साल से काम कर रहा था. होटल का काम करने के बाद वह नित्यदिन की तरह 10 बजे बस स्टैंड के सेड के अंदर सो जाता था. सुबह में जब उठाने गए तब पता चला जो इसकी हत्या कर दी गयी है. उसके बाद सदर थाना को सूचना दी गई. सूचना मिलते ही सदर थाना अध्य्क्ष सुधाकर कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
"एक 67 वर्षीय बुजुर्ग की इट से पीट कर हत्या कर दी गयी है. जांच की जा रही है. इस हत्या में जो भी शामिल होगा उसकी पहचान कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी."- सुधाकर कुमार, सदर थानाध्यक्ष