बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Murder in Saharsa: गुटखा का पैसा नहीं देना पड़ा महंगा, दुकानदार ने ग्राहक की कनपट्टी में मारी गोली - सहरसा में युवक की हत्या

सहरसा में गुटखा का पैसे नहीं देने पर हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. कनपट्टी में गोली लगने से युवक की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं आरोपी दुकानदार की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने छापेमारी तेज कर दी है.

सहरसा में गुटखा का पैसे नहीं देने पर हत्या
सहरसा में गुटखा का पैसे नहीं देने पर हत्या

By

Published : Jul 22, 2023, 4:11 PM IST

सहरसा: बिहार के सहरसा में युवक की हत्या सिर्फ इसलिए कर दी गई, क्योंकि उसने दुकानदार को गुटखा का पैसा देने में असमर्थता जताई थी. बताया जाता है कि आरोपी दुकानदार दबंग छवि का है. शुक्रवार को उसने एक ग्राहक की कनपट्टी में गोली मार दी. घटना जिले के कनरिया ओपी क्षेत्र अंतर्गत तिलाठी गांव की है. मृतक की पहचान बबलू यादव (35 वर्ष) के रूप में हुई है.

ये भी पढ़ें: सहरसा में दबंगई: सिगरेट और गुटखा का पैसा मांगा तो दुकानदार पर चला दी गोली

गुटखा का पैसा नहीं देना पड़ा महंगा:परिजनों के मुताबकि शुक्रवार को बबलू गांव में ही देवन यादव की दुकान पर गुटखा लेने गया था. उसके पास पैसा नहीं था. जब दबंग दुकानदार ने उससे पैसे की मांग की तो उसने बोला कि अभी पैसा नहीं है, बाद में दे देंगे. इसी बात को लेकर दोनो में तू-तू मैं-मैं होने लगी. उसके बाद दबंग दुकानदार ने उसको कनपट्टी में गोली मार दी.

मेरा बेटा बबलू यादव दुकानदार के पास मधु गुटखा लेने गया था. उसके पास पैसा नहीं था. दुकानदार बोला कि पैसे दो. बबलू ने कहा कि लौटकर दे देंगे. इसी बात को लेकर दुकानदार और बबलू के बीच विवाद होने लगा. उसके बाद दुकानदार सहित चार लोगों ने मिलकर मेरे बेटे के साथ मारपीट शुरू कर दी. जब मेरे बेटा ने दुकानदार को पकड़ा तो रूपेश यादव ने कनपट्टी में गोली मारकर हत्या कर दी"- उपेन्द्र यादव, मृतक के पिता

थानाध्यक्ष ने मामले पर क्या कहा?: उधर, कनरिया ओपी अध्य्क्ष अमर ज्योति ने बताया कि देवन यादव की दुकान पर जाकर युवक ने रात के साढ़े 9 बजे गुटखा उधार मांगा था. जब गुटखा उधार नहीं दिया तो दुकानदार और बबलू यादव के बीच विवाद शुरू हो गया. उसी दौरान गोली मारकर हत्या कर दी गई. मामले में छानबीन की जा रही है. बहुत जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी कर ली जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details