सहरसा:बिहार के सहरसा में पुलिस ने अंतरराज्यीय चोर गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है. इसके पास से सात मोबाइल बरामद किये गए हैं. सदर थाना में आयोजित प्रेसवार्ता कर अपर थानाध्यक्ष ब्रजेश चौहान ने बताया कि ने यह चोर अंतरराज्यीय गिरोह का सदस्य है. दिवाली के मौके पर बाजार में भीड़भाड़ इलाकों से लोगों का मोबाइल को चुराता था.
सहरसा में मोबाइल चोर गिरफ्तार:थानाध्यक्ष ने बताया कि दरअसल दीपावली को लेकर बाजारों खरीदारों की भीड़ लगी थी. वहीं मोबाइल चोरों ने मौके का फायदा उठाकर चोरी की घटना को अंजाम देने में जुटे थे. जिसकी सूचना पुलिस को मिली. फौरन पुलिस ने मोबाइल चोर को दबोचने के लिए जाल बिछाया और चोरी की मोबाइल के साथ एक चोर को गिरफ्तार किया. पुलिस ने चोर की पहचान यूपी के बनारस के रहने वाले विक्रम चौहान के रूप में की.
सात मोबाइल बरामद:अपर थानाध्यक्ष ब्रजेश चौहान ने बताया कि गिरफ्तार चोर बनारस का रहने वाला है. दिपावली के मौके पर बाजार से मोबाइल चोरी की घटना का अंजाम देने के सहरसा आया हुआ था. घटना अंजाम देने की सूचना मिली उसी आधार पर तत्काल पुलिस ने विक्रम चौहान नामक एक चोर को गिरफ्तार किया. वह उत्तरप्रदेश के वाराणसी के रहने वाला है. इसके पास से सात मोबाइल बरामद की गई है. उसका आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है.