सहरसा: बिहार के सहरसा में लूट के दौरान पंच को गोली मार दी गई है. सोमवार की देर शाम गांव के पंच को बेखौफ अपराधियों ने सीने में गोली मार दी. जख्मी अवस्था में पंच को परिजनों के द्वारा निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया. जहां जख्मी की स्थिति बेहद गंभीर बनी हुई है. घटना जिले के सोनवर्षा कचहरी थाने के दिवारी नहर के पास की है. वहीं पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर तफ्तीश में जुट गई है. जख्मी पंच की पहचान सोनवर्षा कचहरी थानां क्षेत्र के भरोली गांव का रहने वाले बंटी सिंह के रूप में हुई है.
पढ़ें-Firing in Saharsa : जमीन विवाद में फायरिंग, 10 अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम
अपराधियों ने सीने में मारी गोली: देर शाम जब पंच बंटी सिंह अपना घर भरोली वापिस जा रहे थे उसी दौरान बेखौफ बाइक सवार अपराधी ने ओवर टेक कर आगे से सीने में गोली मारकर फरार हो गया. गोली लगने से जख्मी घटना स्थल पर ही गिर गया और अपने परिजन को मोबाइल पर इसकी सूचना दी. सूचना मिलते ही परिजन घटनास्थल पर पहुंचकर जख्मी को निजी क्लिनिक में भर्ती कराया. फिलहाल जख्मी की हालत गंभीर बनी हुई है.
"जख्मी का नाम बंटी सिंह है और दिवारी वार्ड नंबर 13 का पंच है. हमें फोन पर बंटी ने सूचना दी कि भैया जल्दी से आइये मुझे गोली मार दी गई है. वहां जा के देखा तो बंटी के सीने में गोली लगी हुई थी और मुंह से ब्लड जा रहा था. अभी वह बोलने की स्थिति में नहीं है. बंटी दवाई का काम भी करता है और पंच भी है."-जख्मी के परिजन
क्या कहती है पुलिस:वहीं इस घटना को लेकर परिजन ने बताया कि बंटी का उनको फोन आया और कहा गया कि भैया जल्दी से आइये मुझे गोली मार दी गई है. सूचना मिलते ही वो जब घटनास्थल पर आए तो देखा कि बंटी के सीने में गोली लगी हुई थी और मुंह से ब्लड आ रहा था. अभी उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. वहीं सदर थाना अध्य्क्ष सुधाकर कुमार ने बताया कि गोली की मारने की घटना घटी है, पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. जिस अपराधी ने इस घटना को अंजाम दिया है उसकी पहचान की जा रही है.
"युवक को बदमाशों द्वारा सीने में गोली मार दी गई है. मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. जिस भी अपराधी ने इस घटना को अंजाम दिया है उसकी पहचान की जा रही है. बहुत जल्द अपराधी की गिरफ्तारी कर ली जाएगी."- सुधाकर कुमार, सदर थानाध्य्क्ष