सहरसा: बिहार के सहरसा में लूट की घटना सामने आई है. बीती देर रात अज्ञात अपराधियों ने एक बाइक सवार पति-पत्नी से 25000 रुपया नगद और मोबाइल लूट की घटना को अंजाम दिया है. वहीं लूट का विरोध करने पर बदमाश पति-पत्नी को गोली मारकर फरार हो गए. पति को गोली हांथ में लगी है और पत्नी को पैर में लगी है. स्थानीय लोगों ने घायल के परिजन को सूचना दी, जिसके बाद दोनों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया.
पढ़ें-Saharsa Crime : सहरसा में बाइक सवार को मारी गोली, 19 हजार कैश और मोबाइल लूटा
सहरसा में लूट का विरोध करने पर मारी गोली: घटना सदर थाना क्षेत्र के पटुआहा स्थित मुन्ना चिमनी के पास की है. सूचना मिलने पर पुलिस सदर अस्पताल पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई. 45 वर्षीय जख्मी पति का नाम रणवीर कुमार उर्फ कुंदन शर्मा है और 35 वर्षीय जख्मी पत्नी का नाम कुंती देवी है. रणवीर कुमार अपनी पत्नी को अपने घर कोरलाही से रक्षा बंधन पर पटुआहा गांव ससुराल ले जा रहा था.
भाई को राखी बांधने जा रही थी महिला:पटुआहा स्थित मुन्ना चिमनी के पास अज्ञात बदमाशों ने बाइक रोकने को कहा और बाइक रोकने से पहले ही गोली चला दिया. गोली चलने से दोनो पति-पत्नी जख्मी हो गए. उसके बाद अज्ञात बदमाश उनसे 25 हजार नगद रुपया और मोबाइल लूटकर फरार हो गए. वहीं जख्मी पति की माने तो वो अपनी को पत्नी को रक्षा बंधन पर बाइक से पटुआहा गांव इसके मायके लेकर जा रहा था. वहीं सदर थाना अध्य्क्ष सुधाकर कुमार ने कहा कि गोली की घटना की सूचना मिली है उस पर कार्रवाई हो रही है.
"ससुराल जाने के दौरान रास्ते में ही अज्ञात बदमाशों ने मुन्ना चिमनी के पास बाइक रोकने को कहा. जबतक मैं बाइक रोकता बदमाशों ने गोली चला दी. जिससे मैं और मेरी पत्नी जख्मी हो गए. उसके बाद बदमाशों ने कहा जल्दी पैसा निकालो. डर के मारे मैंने पैसा निकाल कर दे दिया. उसके बाद बदमाश सदर थाना क्षेत्र के भेरधरी की ओर भाग गया. अभी हमलोग सदर अस्पताल में भर्ती हैं."-रणवीर कुमार, जख्मी पति
"गोली मारने की घटना की सूचना मिली है. अभी तक आवेदन नहीं मिला है, आवेदन मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है. "- सुधाकर कुमार, सदर थानाध्य्क्ष