पूर्णिया:बिहार के पूर्णिया से चौंकाने वाला मामला सामने आयी है. जहां पति दूसरी शादी के बाद अपनी पहली पत्नी की पीट पीटकर मार डाला. सोमवार को उसकी संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई. घटना बनमनखी थाना क्षेत्र के मोहनिया गांव की है. मायके वालों ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाकर थाने में मामला दर्ज कराया है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज पूर्णिया भेज दिया. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है.
ये भी पढ़ें: Saharsa Crime News: महिला को पति ने दी खौफनाक सरप्राइज गिफ्ट, मायके से ससुराल बुलाकर मौत के घाट उतारा
पूर्णिया में विवाहिता को पीट पीटकर मार डाला:मृतका की पहचान 35 वर्षीय रीना देवी के रूप में हुई है. रीना की शादी 2006 में मनोज शर्मा नामक युवक से हुई थी. पिछले 1 वर्ष पूर्व मनोज ने दूसरी शादी कर ली. तभी से ससुराल वाले प्रताड़ित करने लगे. घटना की जानकारी देते हुए मृतका के भाई सुजीत ने बताया कि रीना और मनोज की शादी बड़ी धूमधाम से की गई थी. कुछ दिन तो सब कुछ ठीक-ठाक रहा मगर उसके बाद उसकी बहन को ससुराल वाले प्रताड़ित करने लगे. उसके बाद मायके वाले ससुराल पहुंच कर मनोज को समझाया बुझाया था. कुछ दिन सबकुछ ठीक-ठाक रहा.
ससुराल वालों पर हत्या का आरोप: मृतका के भाई ने बताया कि कुछ दिन के बाद फिर से बहन को प्रताड़ित करने लगे. ससुराल वाले दहेज मांगने लगे. हमलोगों ने उनकी मांगों को किसी तरह पूरा किया. लेकिन पिछले एक वर्ष पूर्व मनोज ने दूसरी शादी कर ली. शादी का मेरी बहन विरोध करने लगी तो प्रताड़ित करने लगे. ससुराल वालों ने पीट-पीटकर आज (सोमवार) उसकी हत्या कर दी. शरीर पर कई जगह चोट के निशान हैं. स्थानीय थाने में अपनी बहनी की हत्या का मामला दर्ज कराया है. ससुराल वाले को नामजद अभियुक्त बनाया है.
"पिछले एक वर्ष पूर्व बहन के पति ने दूसरी शादी कर ली थी. उसके बाद से ससुराल वाले उसे प्रताड़ित करने लगे. सोमवार को उसकी हत्या कर शव को बरामदे में रख दिया. शरीर पर कई जगह चोट के निशान हैं." -सुजीत कुमार, मृतका का भाई