सहरसाः बिहार से सहरसा में लूट की घटना को अंजाम दिया गया. अपराधियों ने किराना व्यवसायी से ढाई लाख रुपए की लूट की है. घटना जिले के सदर थाना क्षेत्र के गोबरगढा की बतायी जा रही है. घटना की जानकारी मिलने के बाद सूचना पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुट गई है. इस लूट की घटना में व्यवसायी के साथ मारपीट की घटना को भी अंजाम दिया गया है.
सहरसा में व्यवसायी से लूटः घटना के बारे में बताया जा रहा है कि किराना व्यवसायी वीरेंद्र यादव ऑटो से किराना का सामान खरीदारी करने के लिए सहरसा बाजार आ रहा था. इसी दौरान बाइक सवार अपराधियों ने गोबरगढ़ा के पास ऑटो रोक कर पहले रुपए से भरा बैग छिनने का प्रयास किया. नहीं देने पर फायरिंग करते हुए पिस्टल के बट से मारकर जख्मी कर दिया और बैग छीनकर फरार हो गया.
छानबीन में जुटी पुलिसः स्थानीय लोगों ने जख्मी व्यवसायी को सदर अस्पताल लाया, जहां उसका इलाज चल रहा है. सूचना मिलने के बाद एसडीपीओ के नेतृत्व में पुलिस बल घटना की छानबीन में जुट गई. एसडीपीओ संतोष कुमार जख्मी से मिलकर पूछताछ करने सदर अस्पताल पहुंचे. जानकारी हासिल करते हुए सदर थानाध्यक्ष को आवश्यक निर्देश दिया.