सहरसा:बिहार के सहरसा में बाढ़ पीड़ितों ने सीओ देवनंदन सिंह पर हमलाकर दिया. दरअसल, बाढ़ राहत की मांग को लेकर सैकड़ों बाढ़ पीड़ित प्रखण्ड मुख्यालय पहुंचे थे. उसी दौरान बाढ़ पीड़ितों से बिना मिले सीओ प्रखण्ड मुख्यालय छोड़ कर जाने लगे. यह देखते ही आक्रोशित बाढ़ पीड़ितों ने पहले खदेड़ कर सीओ पर बंधक बना लिया और लात घूंसों से जमकर पिटाई कर दी. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. बंधक बने सीओ को मुक्त कराया.
ये भी पढ़ें: Begusarai Crime : घर में घुसकर बखरी सीओ पर चाकू से किये कई वार, कुछ दिन पहले ही हुआ है तबादला
सहरसा में बाढ़ पीड़ितों ने CO पर किया हमला:बताया जाता है कि बाढ़ पीड़ित राहत की मांग को लेकर प्रखण्ड मुख्यालय में धरना दे रहे थे. बाढ़ पीड़ित सीओ से अपनी मांग को पूरा करने की गुहार लगाने के लिए पहुंचे थे. सीओ बाढ़ पीड़ितों से उनकी समस्या सुने बैगेर जा भाग रहे थे. सीओ को जाते देख बाढ़ पीड़ित आक्रोशित हो गये और हमला कर बंधक बना लिया. वहीं बाढ़ पीड़ित अरुण पासवान ने सीओ पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि इसकी संपत्ति की जांच की मांग की.
सीओ को भीड़ ने बनाया बंधक:वहीं सीओ देवनंदन सिंह ने घटना के बावत बताया कि पंचायत मुखिया संघ के द्वारा बाढ़ प्रभावित क्षेत्र घोषित करने की मांग को लेकर धरना का आदेश लिया था. धरना सुचारू रूप से चल रहा था. इसी दौरान ADM एवं SDM का पंचायत में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने सुगरौल जा रहे थे. इसी दौरान आक्रोशित भीड़ ने पहले घेराव किया. फिर झाड़ू एवं चप्पल से हमला किया. उन्होंने स्पष्ट कहा कि अभी भीड़ बंधक बनाए हुए है और हम असुरक्षित हैं.
"कड़ी धूप में अपनी मांगों को लेकर प्रखण्ड मुख्यालय आई थी.अपनी व्यथा सुनाने कि किस तरह अचानक आई बाढ़ में उसका घर द्वारा खेत खलिहान अनाज पानी में बह गया पर CO हमलोगों से मिले बगैर भाग रहे थे. इसी से आक्रोशित होकर हमलोगों ने बंधक बना लिया."-रासो देवी, बाढ़ पीड़ित